25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET Topper 2024: गंभीर बीमारी से लड़ते हुए दिव्यांश ने किया नीट में टॉप

NEET Topper 2024: दिव्यांशु ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 में 720 में से 720 परफेक्ट स्कोर हासिल कर ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त की है.

NEET Topper 2024: फेफड़ों की गंभीर बीमारी, न्यूमोथोरैक्स से पीड़ित होने के बावजूद, दिव्यांशु ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) 2024 परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक एआईआर (AIR) 1 हासिल की है.67 में से हरियाणा के दिव्यांश ने नीट यूजी ( NEET UG) में रैंक 1 पाया है.

इस बीमारी से जूझ रहे हैं नीट टॉपर

जुलाई 2023 में नीट की तैयारी के लिए कोटा जाने के कुछ समय बाद ही उन्हें न्यूमोथोरैक्स नामक बीमारी का पता चला, जिसमें फेफड़े काम करना बंद कर देते हैं.उन्होंने द फ्री प्रेस जर्नल (एफपीजे) को बताया, “मेरा एक फेफड़ा फट गया था, इसलिए मैं सिर्फ एक फेफड़े से सांस ले रहा था.मैं एक हफ्ते के लिए अस्पताल में भर्ती था.मैं घर वापस आया और माइनर टेस्ट की तैयारी पर ध्यान केंद्रित किया और अस्पताल में एक हफ्ते बिताने के बावजूद 720 में से 720 अंक हासिल किए.”

NEET UG Result 2024 घोषित, यहां से चेक करें अपना परिणाम

NEET UG 2024 Topper List देखें यहां, इन कैंटिडेट्स को मिला AIR 1 रैंक

सेना में जाना चाहते थे दिव्यांश

अपने पिता और चाचा, जो भारतीय सेना में हैं, से प्रेरित होकर दिव्यांशु भी सेना में शामिल होना चाहते थे और एनडीए परीक्षा देने की योजना बना रहे थे, लेकिन जब उन्होंने यह बात अपने पिता को बताई, तो उन्होंने उन्हें डॉक्टर बनने और समाज की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया.

दिव्यांश के अनुसार मेडिकल चुनौतियों के कारण उन्होंने परीक्षा से दो दिन पहले ही अपना नीट यूजी ( NEET UG) सिलेबस पूरा किया.उन्होंने कहा, “दो दिन बचे होने पर, मुझे रिवीजन करने का मन हुआ.मैंने खुद को याद दिलाया कि अगर मैं तीन दिनों में सब कुछ भूल गया, तो मैं डॉक्टर नहीं बन सकता.मैंने आराम करने के लिए फुटबॉल खेला.5 मई को, मैंने इस सोच के साथ परीक्षा दी कि मुझे जो भी अंक मिलेंगे, वह भगवान की कृपा से होंगे.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें