25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET UG 2024 Topper List देखें यहां, इन कैंटिडेट्स को मिला AIR 1 रैंक

neet ug 2024 topper list: नीट यूजी परीक्षा 2024 कि घोषणा कि जा चुकी है. यहां जानें एआईआर 1 पाने वाले छात्रों की सूची

NEET UG 2024 Topper List: राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) यूजी 2024 में 67 उम्मीदवारों ने अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 हासिल की है.राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने कल शाम नीट 2024 परिणाम घोषित कर दिया है और नीट यूजी 2024 टॉपर्स की सूची जारी कर दी है.इस साल 13,16,268 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि नीट 2024 में कुल उपस्थिति में 16.85 प्रतिशत की वद्धि देखी गई.

यहां जानें एआईआर 1 पाने वाले छात्रों की सूची

रैंक 1: वेद सुनीलकुमार शेंडे
रैंक 1: सैयद आरिफ़िन यूसुफ़ एम
रैंक 1: मृदुल मान्या आनंद
रैंक 1: आयुष नौगरैया
रैंक 1: माजिन मंसूर
रैंक 1: रूपायन मंडल
रैंक 1: अक्षत पंगरिया
रैंक 1: शौर्य गोयल
रैंक 1: तथागत अवतार
रैंक 1: चांद मलिक
रैंक 1: प्रचिता
रैंक 1: शैलजा एस
रैंक 1: सौरव
रैंक 1: दिव्यांश
रैंक 1: दिव्यांश
रैंक 1: गुणमय गर्ग
रैंक 1: आदर्श सिंह मोया
रैंक 1: आदित्य कुमार पांडा
रैंक 1: अर्घ्यदीप दत्ता
रैंक 1: श्रीराम पी
रैंक 1: ईशा कोठारी
रैंक 1: कस्तूरी संदीप चौधरी
रैंक 1: शशांक शर्मा
रैंक 1: शुभम सेनगुप्ता

NEET UG Result 2024 घोषित, यहां से चेक करें अपना परिणाम

14 जून को जारी होना था रिजल्ट

संशोधित नीट (NEET) इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, NEET परिणाम 14 जून, 2024 को घोषित किया जाना था. हालांकि, NTA ने आज, 4 जून, 2024 को NEET परिणाम की घोषणा की. NEET परिणाम के साथ, NTA पंजीकृत उम्मीदवारों की भाषा-वार संख्या, लिंग-वार पंजीकृत, उपस्थित और योग्य उम्मीदवारों की संख्या, पंजीकृत, उपस्थित और योग्य उम्मीदवारों की श्रेणी-वार संख्या, PwBD श्रेणी में पंजीकृत, उपस्थित और योग्य उम्मीदवारों की संख्या, राष्ट्रीयता के अनुसार पंजीकृत, उपस्थित और योग्य उम्मीदवारों की संख्या, पंजीकृत, उपस्थित और योग्य उम्मीदवारों की राज्य-वार संख्या, NEET (UG) में शीर्ष 50 उम्मीदवारों की सूची, 20 महिला टॉपर्स की सूची, 20 पुरुष टॉपर्स की सूची, 10 महिला (PwBD) टॉपर्स की सूची, 10 पुरुष (PwBD) टॉपर्स की सूची और अन्य. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी जल्द ही अखिल भारतीय रैंक धारकों के नाम, अंकों की घोषणा करेगी.

ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

NTA NEET की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाएं.
होमपेज पर, “स्कोर कार्ड के लिए यहां क्लिक करें” लिंक पर क्लिक करें
लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन विवरण जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
आपका NEET UG परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें