Neet UG Re Exam 2024 Result घोषित, यहां देखें परिणाम
Neet UG Re Exam 2024 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी रिजल्ट घोषित कर दिया है.वे सभी छात्र जो 23 जून, 2024 को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (UG) - 2024 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे https://exams.nta.ac.in/NEET/ पर NTA NEET रिजल्ट देख सकते हैं.
Neet UG Re Exam 2024 Result Out: परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज, 30 जून, 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) अंडरग्रेजुएट री-एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र किसी भी देरी से पहले अपने रिजल्ट को अभी चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार, NEET UG री-एग्जाम 2024 में 813 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. यह री-एग्जाम 1,563 उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया गया था, जिन्हें मूल NEET UG परीक्षा में शुरू में ग्रेस मार्क्स मिले थे, जिसे 5 मई, 2024 को आयोजित लीक के आरोपों पर विवादों का सामना करना पड़ा था.
Neet UG Re Exam 2024 Result में रहेंगे ये डिटेल्स
उम्मीदवार का नाम
रोल नंबर
आवेदन संख्या
जन्म तिथि
श्रेणी और उप-श्रेणी
प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान)
प्राप्त कुल अंक
प्रतिशत अंक
अखिल भारतीय रैंक (AIR)
श्रेणी रैंक
राज्य रैंक
राष्ट्रीयता
योग्यता स्थिति
विभिन्न श्रेणियों के लिए कट-ऑफ स्कोर
JKBOSE 11th Result 2024 जल्द हो सकता है जारी, ऐसे देख सकेंगे परिणाम
Neet UG Re Exam 2024 Result Out: ऐसे देखें परिणाम
NEET UG 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध हाइलाइट किए गए लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
सबमिट पर क्लिक करें.
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
इतने छात्रों ने दिया रि-एक्जाम
1,563 उम्मीदवारों में से केवल 813 ने ही दोबारा परीक्षा दी। शेष 48% उम्मीदवारों ने अनुग्रह अंकों को छोड़कर अपने मूल अंकों को चुना.
Neet UG Re Exam 2024 Result Out: परिणाम देखने के लिए आवश्यक डिटेल्स
आवेदन संख्या
जन्म तिथि
सुरक्षा पिन