13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET UG Result 2024: नीट के रिवाइज्ड रिजल्ट के बाद के झारखंड के टॉपर्स का रैंक खिसका

NEET UG Revises Result 2024: एनटीए ने नीट का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट जारी होने के बाद पहले जारी परिणाम से रिजल्ट और रिकॉर्ड का समीकरण बदल गया है. आइए देखें

NEET UG Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को नीट यूजी 2024 का संशोधित रिजल्ट जारी किया. इससे पूर्व चार जून को जारी हुए रिजल्ट और रिकॉर्ड का समीकरण बदल गया है. पूर्व में झारखंड के दो विद्यार्थी कहकशां परवीन और मानव प्रियदर्शी को संयुक्त रूप से 720-720 अंक के साथ रैंक 01 मिला था. संशोधित आंसर-की के बाद इन दोनों विद्यार्थी को अब 720 में 715 अंक मिले हैं. ऐसे में कहकशां परवीन ने ऑल इंडिया रैंक 48 और मानव प्रियदर्शी ने ऑल इंडिया रैंक 57 हासिल किया है. हालांकि, झारखंड टॉपर छात्रा कहकशां परवीन को देश के टॉप 20 महिला अभ्यर्थियों में शामिल किया गया है.

इसके अलावा अब झारखंड के 15 अतिरिक्त विद्यार्थी नीट यूजी 2024 की परीक्षा में सफल हुए है. चार जून को जारी रिजल्ट के अनुसार, झारखंड के 20541 विद्यार्थी क्वालिफाइ हुए थे. अब 20556 विद्यार्थी क्वालिफाइ हुए हैं. झारखंड से नीट यूजी की परीक्षा में 37478 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. संशोधित आंकड़ों के अनुसार, परीक्षा में 36242 विद्यार्थी शामिल हुए थे.

NEET UG Result 2024: टॉपर्स की संख्या 61 से घट कर हो गई 17, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट

NEET UG Result 2024: जारी हुआ नीट का रिवाइज्ड रिजल्ट, यहां से करें चेक

झारखंड टॉपर का बदला अंक व रैंक

कहकशां परवीन-99.997129 परसेंटाइल, रैंक 01-99.9946856, रैंक 48
मानव प्रियदर्शी-99.997129 परसेंटाइल, रैंक 01-99.9946856, रैंक 57

NEET UG 2024: देखें टॉपर्स लिस्ट

मृदुल मान्या आनंद
आयुष नौगरैया
माजिन मंजूर
प्रचिता
सौरव
दिव्यांश
गुनमय गर्ग
अर्घ्यदीप दत्ता
शुभम सेनगुप्ता
आर्यन यादव
पलांशा अग्रवाल
रजनीश पी
श्रीनंद शमिल
माने नेहा कुलदीप
तैजस सिंह
देवेश जोशी
इरम क्वाजी

CUET UG Result 2024: आज जारी हो सकता है सीयूईटी यूजी का परिणाम

SWIGGY में सेल्स मैनेजर की पोस्ट के लिए भर्ती, देखें डिटेल्स में

UP Police Constable Re-Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की नई तिथि जारी, एडमिट कार्ड जल्द

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें