Loading election data...

NEET UG Result 2024: जारी हुआ नीट का रिवाइज्ड रिजल्ट, यहां से करें चेक

NEET UG Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा नीट परीक्षा 2024 के परिणाम जारी कर दिए गए है.उम्मीदवार परिणाम आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर देख सकते हैं.

By Pranav Aditya | July 26, 2024 7:55 PM

NEET UG Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा नीट यूजी 2024 परीक्षा के रिवाइज्ड परिणाम जारी कर दिए गए है. नीट परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 5 मई को आयोजित की गई थी जिसमें तकरीबन 23 लाख से कैंडिडेट्स शामिल हुए थे.परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET के माध्यम से अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं.

UP POLICE Constable एग्जाम की नई तिथि हुई जारी

NEET UG Result 2024: चौथी बार आज जारी किया गया नीट परीक्षा परिणाम

आपको बता दे पहली बार इस परीक्षा का रिजल्ट 4 जून को घोषित की गई थी. जिसमें कुछ 67 टॉपर्स की लंबी लिस्ट सामने आई थी.हरियाणा के एक ही परीक्षा केंद्र से 6 टॉपर्स हुए थे, जिसके बाद अभ्यर्थियों के द्वारा पेपर लीक और परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाए गए थे और सुप्रीम कोर्ट में 40 याचिका दायर की गई थी.सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद एनटीए को आदेश दिया की एग्जाम सिटी और सेंटर वाइस परिणाम घोषित किए जाए. यह चौथी बार है जब रिजल्ट जारी किया गया है. नीट यूजी परीक्षा का पहला रिजल्ट 4 जून को जारी किया गया था, दूसरा 30 जून को और तीसरा 20 जुलाई 2024 को जारी किया गया था.

Also Read: Today In History 25th July 2024: जानें 25 जुलाई का इतिहास, देखें आज के दिन की ऐतिहासिक घटनाएं

रिवाइज्ड नीट परीक्षा परिणाम हुआ जारी

23 जुलाई को हुए अंतिम फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नीट की परीक्षा दुबारा आयोजित नहीं की जाएगी पर कोर्ट ने एनटीए को आदेश दिया था की नीट परीक्षा परिणाम दोबारा जारी किए जाएंगे.जिसके बाद आज परीक्षा परिणाम दुबारा जारी कर दिया गया है.परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है. उम्मीदवारों के परिणाम में फेरबदल भी देखने को मिला है.टॉपर्स की सूची में भी बदलाव देखने को मिला है. रिवाइज्ड अंतिम परिणाम के बाद लगभग 4 लाख से अधिक उम्मीदवारों की रैंक सूची में फेरबदल हुआ है, जिसमें 44 नीट यूजी टॉपर्स भी शामिल हैं, जिन्हें प्रश्न के लिए ग्रेस मार्क्स दिए गए थे.

NEET UG Result 2024: ऐसे चेक करें परिणाम

•नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ को ओपन करें.

•नीट यूजी रिजल्ट 2024 नेम वाइज के लिंक पर क्लिक करें.

•आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें.

•स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

•परिणाम चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रखें.

Also Read: AFCAT 2 Admit Card 2024: एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, यहां देखें डाउनलोड प्रोसेस

Also Read: CBSE CTET answer key 2024 Out: सी टेट का आंसर की जारी, ऐसे करें चेक

Next Article

Exit mobile version