NEET UG Seat Allotment Result 2024: नीट यूजी काउंसलिंग फर्स्ट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी

NEET UG Seat Allotment Result 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) NEET UG काउंसलिंग 2024 के पहले दौर के परिणाम जारी करने के लिए तैयार है. सीट सुरक्षित करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और प्रवेश के लिए 24 अगस्त से 29 अगस्त के बीच अपने निर्धारित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा.

By Shaurya Punj | August 24, 2024 10:16 AM

NEET UG Seat Allotment Result 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी (NEET UG) काउंसलिंग 2024 राउंड 1 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने परीक्षा पास कर ली है, वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

नीट काउंसलिंग फर्स्ट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कैसे देखें ?

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: mcc.nic.in.
स्टेप 2. “UG मेडिकल काउंसलिंग” सेक्शन पर जाएं.
स्टेप 3. “NEET UG 2024 राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम” लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4. लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें NEET UG रोल नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन.
स्टेप 5. विवरण सबमिट करें, देखें, डाउनलोड करें और आवंटन पत्र प्रिंट करें.

RRB LOCO PILOT 2024: इतनी होती है ट्रेन लोको पायलट की सैलरी, यहां देखें डिटेल्स

Bihar Institutions in NIRF Ranking 2024: पटना यूनिवर्सिटी पहली बार एनआईआरएफ रैंकिंग लिस्ट में हुआ शामिल

नीट काउंसलिंग सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज

NEET UG आवंटन पत्र

NEET UG प्रवेश पत्र

जन्म तिथि प्रमाण पत्र (यदि मीट्रिक प्रमाण पत्र में शामिल नहीं है)

कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट

पासपोर्ट आकार की तस्वीरें (आवेदन पत्र से मेल खाती हैं)

पहचान का प्रमाण (आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट)

अतिरिक्त प्रमाण पत्र (यदि लागू हो): एससी/एसटी प्रमाण पत्र, ओबीसीएनसीएल प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र

आवंटित कॉलेज द्वारा उल्लिखित किसी भी विशिष्ट आवश्यकता की समीक्षा करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि अतिरिक्त दस्तावेज आवश्यक हो सकते हैं.

कब खुलेगा नीट यूजी 2024 काउंसलिंग के राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ?

नीट यूजी 2024 काउंसलिंग के राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 5 सितंबर को खुलेगी और 10 सितंबर को बंद हो जाएगी. याद रखें, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, एम्स, जेआईपीएमईआर और देश भर के अन्य प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों सहित अखिल भारतीय कोटा की 15% सीटों को भरने के लिए कुल चार काउंसलिंग राउंड होंगे.

Next Article

Exit mobile version