NTA SWAYAM July Result Out: एनटीए स्वयं परीक्षा जुलाई सेमेस्टर के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक
NTA SWAYAM July Result Out: एनटीए स्वयं जुलाई सेमेस्टर की सीबीटी परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
NTA SWAYAM July Result Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव-लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) जून 2024 सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. दिसंबर में आयोजित हुई इस परीक्षा में शामिल छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट, exam.nta.ac.in/swayam पर जाकर नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं. परिणाम देखने और स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी आवेदन संख्या और ईमेल आईडी दर्ज करके लॉग इन करना होगा.
कैसे चेक करें SWAYAM July 2024 का रिजल्ट ?
- सबसे पहले, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/swayam/ पर जाएं.
- होम पेज पर मौजूद “SWAYAM जुलाई रिजल्ट 2024 स्कोरकार्ड” लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद, एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
- विवरण भरने के बाद, “सबमिट” पर क्लिक करें, और आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अब परिणाम की जांच करें और इसे डाउनलोड करें.
- परिणाम की एक हार्ड कॉपी भविष्य में जरूरत के लिए अपने पास रख लें.
कितने लोगों ने दी थी परीक्षा ?
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, 7, 8, 14 और 15 दिसंबर को 8 सत्रों में आयोजित एनटीए स्वयं जुलाई सेमेस्टर परीक्षा 2024 में कुल 64,877 उम्मीदवार शामिल हुए. इनमें से 63,288 उम्मीदवारों ने कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में और 1,589 उम्मीदवारों ने हाइब्रिड मोड में परीक्षा दी. स्वयं जुलाई के कुल 459 पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित किए गए हैं, जिनमें सभी CBT मोड में आयोजित किए गए थे. एनटीए ने बताया कि हाइब्रिड मोड में आयोजित बाकी परीक्षाओं के परिणाम अभी प्रक्रियाधीन हैं और उन्हें बाद में अलग से घोषित किया जाएगा.
Also Read: BPSC 70th Final Answer Key: बीपीएससी 70वीं परीक्षा का फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक
Also Read: Success Story: गर्लफ्रेंड से मिला धोखा, तो बिहार के इस युवक ने IAS बनकर लिया इंतकाम