Rajasthan BSTC DEIEd Result 2024: जारी हुआ राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट, यहां से देखें परिणाम
Rajasthan BSTC DEIEd Result: राजस्थान बीएसटी रिजल्ट 2024 के साथ ही कट ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिया गया है. परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in के माध्यम से राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2024 चेक कर सकते हैं.
Rajasthan BSTC DEIEd Result 2024:वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा के द्वारा राजस्थान बीएसटीसी परिणाम जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर लॉग इन करके और अपने लॉगिन क्रेडेंशियल भरकर अपना परिणाम देख सकते हैं. राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 29 जून 2024 से ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. अपने राजस्थान बीएसटीसी 2024 परिणाम की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि भरना होगा.
Rajasthan BSTC DEIEd Result: जानें परीक्षा से संबंधित जानकारी
12वीं पास उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इस परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए किसी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है.राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में मेंटल एबिलिटी, राजस्थान से जुड़े जनरल नॉलेज, टीचिंग एबिलिटी और लैंग्वेज पेपर यानी अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत से प्रश्न पूछे जाते है.अंग्रेजी भाषा सभी छात्रों के लिए एक अनिवार्य विषय है और हिंदी और संस्कृत के बीच एक विषय चुनने का विकल्प मौजूद है.वही परीक्षा के लिए कुल अंक की बात करे तो परीक्षा कुल 600 अंको का होता हैं जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 200 होती और परीक्षा को पूरा करने की कुल 3 घंटे का समय दिया जाता है.
Also Read: IIIT से मां बेटे की जोड़ी ने एक साथ एक ही मंच पर ली डिग्री
5 जुलाई को जारी किया गया था आंसर की
राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2024 का आंसर की 5 जुलाई 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है और अब परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया कर गया है. डी.एल.एड काउंसलिंग 2024 में अधिकतम अंकों वाले विद्यार्थियों को प्रथम वरीयता दी जाएगी.इस वर्ष पहली बार बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन वर्तमान महावीर यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया है.राजस्थान डीएलएड रिजल्ट 2024 परिणाम जारी किए जा चुके है अब आधिकारिक वेबसाइट पर जल्दी ही बीएसटीसी के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण शुरू कर दी जाएगी. इसके बाद अधिकतम प्राप्तांको के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसमें बीएसटीसी कॉलेज एलॉटमेंट प्रॉसेस होगी.
काउंसलिंग के दौरान ज्यादा अंक पाने वाले को मिलेगी प्राथमिकता
बीएसटीसी काउंसलिंग की पहली लिस्ट में केवल उन विद्यार्थियों को बीएसटीसी कॉलेज अलॉट की जाएगी, जिन्होंने परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए है.इसके बाद यदि बीएसटीसी कॉलेज में सीटें खाली बचेगी, तो सेकंड बीएसटीसी लिस्ट जारी की जाएगी. यदि काउंसलिंग के समय किसी अभ्यर्थी को कॉलेज अलॉट नहीं होती है तो ऐसे मे उनकी काउंसलिंग फीस उनके अकाउंट में रिफंड कर दी जाएगी.
Rajasthan BSTC DEIEd Result: ऐसे चेक करें परिणाम
•आधिकारिक predeledraj2024.in को ओपन करें.
•डीएलएड प्रवेश परीक्षा परिणाम लिंक खोलें.
•अपना लॉगिन डिटेल्स प्रदान करें और सबमिट करें.
•परिणाम जांचें और डाउनलोड करें.
Also Read: TNEA Ranklist 2024 डीओटीई ने किया घोषित, जानें कैसे करें चेक
Also Read: IIT में अब हिंदी में होगी B.Tech की पढ़ाई, जानें कैसे ले सकेंगे एडमिशन