RRB Technician Answer Key Out: आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 3 भर्ती परीक्षा 2024 की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीचे दिए आसान स्टेप्स से अपनी उत्तर कुंजी (RRB Technician Answer Key) देख सकते हैं. बोर्ड ने उम्मीदवारों को मौका दिया है कि यदि उनके पास कोई आपत्ति है, तो वे इसे 11 जनवरी 2025 को सुबह 9:00 बजे तक दर्ज कराएं. इसके बाद, प्रश्नों, विकल्पों या उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी.
कैसे चेक करें RRB Technician Grade 3 का आंसर की ?
- सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर “CEN 02/2024 – तकनीशियन उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र” के लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन पेज खुलने पर अपनी “पंजीकरण संख्या और पासवर्ड” दर्ज करें (प्रवेश प्रमाणपत्र के अनुसार).
- आपके स्क्रीन पर आरआरबी तकनीशियन की आंसर की आ जाएगी, चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.
RRB Technician Grade 3 भर्ती के तहत कितने पदों पर होगी भर्ती ?
RRB Technician Grade 3 भर्ती के तहत 9144 तकनीशियन पदों भरे जाएंगे, जिसमें 1092 पद तकनीशियन ग्रेड I (सिग्नल) के लिए होंगे और 8052 पद तकनीशियन ग्रेड III के लिए.
RRB Technician Grade 3 के आंसर की के प्रति आपत्ति दर्ज करने के लिए कितना है शुल्क ?
RRB Technician Grade 3 उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 50/- रुपये और संबंधित बैंक सेवा शुल्क का भुगतान करना होगा. यदि आपत्ति सही साबित होती है, तो वैध आपत्तियों के लिए किया गया भुगतान वापस कर दिया जाएगा.
Also Read: Railway Group D Vacancy 2025: रेलवे में 10वीं पास के लिए छप्पर फाड़ वैकेंसी, भरे जाएंगे इतने हजार पद