SAMS Odisha +3 Seat Allotment Result 2024 राउंड 2 हुआ जारी, यहां करें चेक

SAMS Odisha +3 Seat Allotment Result 2024: स्टूडेंट एकेडमिक मैनेजमेंट सिस्टम ने आज 5 जुलाई 2024 को एसएएमएस ओडीशा +3 सीट एलॉटमेंट परिणाम जारी कर दिया है.रजिस्टर्ड उम्मीदवार अपने परिणाम एसएएमएस ओडीशा की आधिकारिक वेबसाइट samsodish.gov के माध्यम से परिणाम जांच कर सकते हैं.

By Pranav Aditya | July 5, 2024 4:31 PM
an image

SAMS Odisha +3 Seat Allotment Result 2024: स्टूडेंट एकेडमिक मैनेजमेंट सिस्टम आज 5 जुलाई, 2024 को राउंड 2 के लिए +3 सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है. उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल जमा करके आधिकारिक वेबसाइट samsodish.gov.in पर एसएएमएस ओडिशा मेरिट सूची 2024 देख और डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार अंतिम तिथि यानी 8 जुलाई, 2024 से पहले एलॉटेड सीटों को स्लाइड, फ्रीज या फ्लोट कर सकते हैं. ऐसे उम्मीदवार जो आवंटित सीट के लिए स्वीकृति प्रदान करेंगे उन्हें निर्धारित समय के भीतर अपने संबंधित संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा.

SAMS Odisha +3 Seat Allotment Result 2024: राउंड 2 प्रवेश के बाद की रिक्तियां राउंड 3 में भरी जाएंगी

उम्मीदवारों को अपने एलॉटमेंट के खिलाफ स्लाइड/फ्रीज/फ्लोट ऑप्शन चुनने और एसएएमएस आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से 5 जुलाई (शाम 5 बजे) से 8 जुलाई (11:45 बजे) तक प्रवेश शुल्क का भुगतान करने का अवसर दिया जाएगा. सीट कन्फर्मेशन के आधार पर, कन्फर्म किए गए उम्मीदवारों के लिए प्रवेश का दूसरा दौर 6 जुलाई (सुबह 9 बजे) से 9 जुलाई (शाम 5 बजे) तक आयोजित किया जाएगा.राउंड 2 प्रवेश के बाद की रिक्तियां राउंड 3 में भरी जाएंगी.

Also Read: IGNOU MA admission : इग्नू शुरू कर रहा है भगवद्गीता अध्ययन में एमए कोर्स

एसएएमएस ओडिशा प्लस 3 सेकंड प्रोविजियल सीट एलॉटमेंट आवश्यक डाक्यूमेंट्स

प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट में तीन पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो. पिछले संस्थान द्वारा जारी किया गया स्कूल/कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र, माइग्रेशन प्रमाणपत्र, जन्मतिथि वेरिफिकेशन के लिए 10वीं बोर्ड प्रमाण पत्र उच्चतर माध्यमिक परीक्षा की मार्कशीट, रिजर्वेशन सर्टिफिकेट.प्रवेश प्रक्रिया के दौरान डिजी-लॉक से डाउनलोड किए गए प्रमाणपत्र भी स्वीकार किए जाएंगे.

SAMS Odisha +3 Seat Allotment Result 2024: ऐसे चेक करें परिणाम

●एसएएमएस ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट samsodisha.gov.in को ओपन करें.

●डिग्री (+3) सिलेक्शन टैब पर क्लिक करें.

●बार कोड नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जमा करें.

●एसएएमएस ओडिशा +3 सिलेक्शन लिस्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

● लिस्ट देखें और डाउनलोड करें.

●आगे की जरूरत के लिए एक प्रति अपने पास रखें.

Also Read: Rajasthan PTET Results 2024 जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Also Read: CUET UG Answer Key 2024: इस हफ्ते जारी होगा सीयूईटी यूजी आंसर की, देखें लेटेस्ट अपडेट

Exit mobile version