25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SSC CGL Result 2024 Tier 1 रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी, जानिए चेक करने की पूरी प्रक्रिया

SSC CGL Result 2024 Tier 1 : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जल्द ही कंबाइन ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (सीजीएल) के परिणाम जारी करने वाला है.आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार एसएससी सीजीएल टायर 1 के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर देख सकते हैं.

SSC CGL Result 2024 Tier 1 : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जल्द ही कंबाइन ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (सीजीएल) के परिणाम जारी करने वाला है.आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार एसएससी सीजीएल टियर 1 के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर देख सकते हैं. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन टियर 1 के रिजल्ट के साथ ही साथ टियर 2 के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर साझा करेंगे.

9 सितंबर से शुरू हुई थी परीक्षा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसएससी सीजीएल टियर 1 एग्जाम 9 सितंबर से 26 सितंबर 2024 तक देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करवाई गई थी. टियर 1 के प्रश्न पत्र में सामान्य बुद्धि एवं तर्क, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक रुझान, और अंग्रेजी समझ जैसे विषयों पर वस्तुनिष्ठ प्रकार से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे. प्रश्न पत्र के प्रत्येक खंड में 25 प्रश्न थे और हर प्रश्न पत्र अधिकतम अंक 50 के थे. अंग्रेजी को छोड़कर पूरा प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में था.

ग्रुप सी और डी के 17,727 पदों पर होगी भर्ती

टियर एक परीक्षा की अनंतिम उत्तर कुंजी 3 अक्टूबर को आयोग द्वारा जारी की गई थी. अभ्यर्थियों को 6 अक्टूबर तक अन्तिम उत्तर कुंजी पर आपत्ति/प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की अनुमति दी गई थी. टियर 1 परीक्षा में 30% या उससे अधिक अंक लाने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए टियर एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 25% अंक अनिवार्य है और अन्य सभी श्रेणियां के उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए 20% अंक की आवश्यकता है. इस भर्ती अभियान के तहत केंद्र सरकार के अंतर्गत ग्रुप डी और ग्रुप सी के 17,727 रिक्त पदों को भरा जाएगा.

जानिए कैसे करेंगे चेक

  • सबसे पहले ssc.gov.in पर जाएं
  • परिणाम का पेज खोलें
  • सीरियल परिणाम लिंक खोलें और फिर डियर एक परीक्षा पीडीएफ पर क्लिक करें
  • इसके बाद मांगी गई सभी डिटेल्स जैसे के रोल नंबर फिल करके सबमिट करें
  • परिणाम पृष्ठ खुल जाएगा
  • परिणाम देखने के बाद इसकी पीडीएफ कॉपी अपने मोबाइल में भविष्य के लिए सेव करके रख लें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें