SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल टियर 1 स्कोरकार्ड जल्द होगा जारी, यहां देखिए लेटस्ट अपडेट

SSC CGL Result 2024: एसएससी की ओर से संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा टियर 1 रिजल्ट कभी भी घोषित किया जा सकता है. परीक्षा में निर्धारित कट ऑफ पाने वाले उम्मीदवार टियर 2 एग्जाम में भाग ले पाएंगे. दूसरे चरण की परीक्षा जनवरी में आयोजित की जाएगी.

By Shreya Ojha | November 28, 2024 6:58 AM
an image

SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल (SSC CGL)टियर 1 परीक्षा में भाग लेने वाली उम्मीदवारों को अब रिजल्ट का बेसबरी से इंतजार है लेकिन उनका इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है. एसएससी की तरफ से टियर 2 परीक्षा जनवरी में आयोजित करवाई जाएगी, इस बात को ध्यान में रखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि टियर एक के परिणाम कभी भी घोषित किए जा सकते हैं. परिणाम ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किए जाएंगे जहां आप अपनी डिटेल्स दर्ज करके रिजल्ट देख सकेंगे.

टियर 1 परीक्षा 9 सितंबर से 24 सितंबर 2024 तक देश के कई निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की गई थी. अनंतिम उत्तर कुंजी 3 अक्टूबर को जारी की गई थी और 8 अक्टूबर, 2024 को समाप्त हुई थी.

18 जनवरी से शुरू होगी टियर 2 परीक्षा

रिजल्ट जारी होने के साथ एसएससी की ओर से निर्धारित कट ऑफ भी जारी किए जाएंगे. जो भी उम्मीदवार निर्धारित कट ऑफ के अनुसार अंक प्राप्त कर लेंगे केवल वो भर्ती के अगले टियर 2 एग्जाम के लिए एलिजिबल होंगे. न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स जनरल के लिए 30%, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 25% और एससी एसटी के लिए 20% है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दूसरे चरण की परीक्षा के लिए डेट्स पहले ही आ चुकी है. एसएससी के द्वारा साझा की गई सूचना के अनुसार देश भर में एसएससी सीजीएल टियर 2 2024 की परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी.

इन स्टेप्स को फॉलो कर देख सकेंगे परिणाम

  • रिजल्ट जारी होने के बाद चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर दिए रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगी गई डीटेल्स दर्ज करें या रिजल्ट के पीडीएफ पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देखें.
  • अब आप पीडीएफ/रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: सरकारी अस्पतालों में ””निम्न गुणवत्ता”” वाले कैथेटर की आपूर्ति का आरोप

Also Read: टैब घोटाले में शिक्षा विभाग की कड़ी कार्रवाई, शिक्षक बर्खास्त

Exit mobile version