SSC CGL Result 2024: जल्द खत्म होगा एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा परिणाम का इंतजार, यहां देखिए लेटेस्ट अपडेट

SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा परिणाम जल्द ही एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर घोषित होने की उम्मीद है. इसके अतिरिक्त टियर 2 परीक्षा 2025 में आयोजित की जाएगी.

By Shreya Ojha | November 27, 2024 7:05 AM
an image

SSC CGL Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग SSC ने हाल ही में घोषणा की थी कि संयुक्त स्नातक स्तरीय सीजीएल टियर 2 परीक्षा जनवरी 2025 में आयोजित करवाई जाएगी. इसके अतिरिक्त सितंबर 2024 में आयोजित की गई एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का परिणाम जल्द ही एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है. सभी उम्मीदवार अपने रोल नंबर का प्रयोग करके एसएससी सीजीएल टियर एक परिणाम की जांच कर सकेंगे.

टिएर एक परीक्षा से जुड़ी जानकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें की एसएससी सीजीएल टियर एक परीक्षा 9 से 26 सितंबर तक देश भर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. अनंतिम उत्तर कुंजी 3 अक्टूबर को जारी की गई थी और 8 अक्टूबर तक ऑब्जेक्शन विंडो खोली गई थी. अब अंतिम उत्तर कुंजी अंतिम परिणाम के जारी होने के बाद ही आएगी.

टियर एक परीक्षा के पेपर में सामान्य बुद्धि तथा तर्क, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता और अंग्रेजी समझ जैसे विषय के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे. परीक्षा प्रश्न पत्र के प्रत्येक खंड में 50 अंकों के लिए 25 प्रश्न थे अंग्रेजी समझ वाले खंड को छोड़कर पूरा प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी में तैयार किया गया था.

सामान्य अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए 30% या उससे अधिक अंक लाने अनिवार्य हैं. ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए पासिंग मार्क 25% है और अन्य सभी श्रेणियां के लिए 20%.

एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2024 कैसे कर सकेंगे चेक

  • रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  • परिणाम टाइप पर क्लिक करें.
  • सीजीएल टियर एक परिणाम वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • पीडीएफ डाउनलोड करें या रोल नंबर का उपयोग करके अपना परिणाम देखें.
  • परिणाम देखने के बाद डाउनलोड करके रख लें.

Also Read: सूरत की सिलेंडर विस्फोट घटना में जख्मी भागलपुर के दो और लोगों ने तोड़ा दम, तीन लोगों का हुआ अंतिम संस्कार

Also Read: महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुमनलता ने लिया पदभार

Exit mobile version