SSC CGL Tier 1 Result: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट जल्द होगा आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव, यहां देखिए लेटेस्ट अपडेट
SSC CGL Tier 1 Result: स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (एसएससी) की तरफ से कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल टियर एक परीक्षा 2024 के परिणाम कभी भी घोषित हो सकते हैं. रिजल्ट की घोषणा के बाद उम्मीदवार ssc.gov.in पर रिजल्ट देख सकेंगे. टियर एक में सफल हुए अभ्यर्थी टियर दो एग्जाम के लिए एलिजिबल होंगे.
SSC CGL Tier 1 Result: एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा टियर एक 2024 परीक्षा 9 से 26 सितंबर 2024 तक देश भर के सभी परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करवाई गई थी. अब उम्मीदवारों को बेसब्री से परीक्षा के नतीजे का इंतजार है ताकि वह टियर 2 की तैयारी शुरू कर सकें. रिपोर्ट के अनुसार एसएससी की ओर से सीजीएल टियर 1 परीक्षा के रिजल्ट कभी भी आ सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बताते हैं कि नतीजे ऑनलाइन मोड में एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी होंगे.
टियर 1 में सफल अभ्यर्थी ही होंगे टियर 2 एग्जाम के लिए एलिजिबल
टियर एक परीक्षा में निर्धारित कट ऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार टियर 2 एग्जाम के लिए क्वालिफाइड होंगे. एसएससी ने टियर दो परीक्षा के लिए डेट शीट पहले ही जारी कर दी है. डेट शीट के हिसाब से CGL 2024 टियर 2 परीक्षा देश के सभी निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को एससी द्वारा आयोजित करवाई जाएगी.
घोषणा की बात इस तरह देख सकेंगे सीजीएल टियर एक के नतीजे
- रिजल्ट की जारी होने के बाद सबसे पहले एसएससी की अधिकारी वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट का होम पेज खोलते ही रिजल्ट वाले एक्टिव लिंक पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई डिटेल दर्ज करें या रिजल्ट के पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
- रिजल्ट देखने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं.
- अगर रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में निकाला तो उसमें केवल सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची होगी.
- सूची में अपना रोल नंबर चेक करने के बाद पीडीएफ डाउनलोड करके सेव कर लें.
Also Read: पुलिस पर जानलेवा हमले के आरोपित 31 नामजद समेत 60-70 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
Also Read: रबी प्रशिक्षण महोत्सव का हुआ उद्घाटन