SSC MTS Result 2024: एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही एमटीएस परीक्षा का परिणाम जारी करने वाला है. इस परीक्षा के आयोजन 30 सितंबर से 14 नवंबर तक हुआ था और 26 नवंबर को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी जिसके बाद उम्मीदवारों के पास ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए 2 दिसंबर तक का समय था. ऐसे में जानें कब तक आ सकता है एमटीएस परीक्षा का परिणाम, क्या है इसे लेकर लेटेस्ट अपडेट और क्या है इसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया.
कैसे डाउनलोड करें SSC MTS परीक्षा का परिणाम?
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर आपको रिजल्ट का सेक्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
3. आपके स्क्रीन पर एक नया टैब खुलेगा जिसपर आपको MTS और हवालदार परीक्षा के परिणाम का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
4. अपने डिटेल्स भरें जैसे कि रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ.
5. सबमिट पर क्लिक करें.
6. आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा, चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.
कब तक आएगा SSC MTS 2024 का परिणाम?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी इस हफ्ते इस परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है. पिछले हफ्ते एसएससी द्वारा जीएस कांस्टेबल परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था और उम्मीद जताई जा रही है कि इस हफ्ते के अंत तक एमटीएस परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा.
परीक्षा के परिणामों से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: JSSC CGL: दे लाठी-दे लाठी, ऐसे कर दी छात्रों की पिटाई, देखें VIDEO
Also Read: Jharkhand Board Exam 2025: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां देखें पीडीएफ