SSC MTS Result 2024: एसएससी एमटीएस हवालदार पदों के लिए रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

SSC MTS परीक्षा का परिणाम को लेकर यहां देखें लेटेस्ट अपडेट, साथ ही जानें इसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया और देखें कैटेगरी वाइज एक्सपेक्टेड कट ऑफ मार्क्स.

By Pushpanjali | December 11, 2024 11:46 AM

SSC MTS Result 2024: एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही SSC MTS परीक्षा के परिणाम जारी करेगा. बता दें यह परीक्षा 30 सितंबर से लेकर 14 नवंबर तक आयोजित हुई थी और तब से उम्मीदवारों को बेसब्री से इसके परिणामों का इंतजार है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस परीक्षा का परिणाम दिसंबर के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकता है. ऐसे में यहां देखें इससे जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स और रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया.

कैसे चेक करें SSC MTS का परिणाम?

1. सबसे पहले ssc.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर आपको परिणाम का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
3. लॉगिन पर क्लिक करें और अपने डिटेल्स भरें.
4. सबमिट पर क्लिक करें.
5. आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे चेक करने के बाद डाउनलोड कर लें.

कैसा था SSC MTS परीक्षा का पैटर्न?

SSC MTS की परीक्षा CBE यानी कंप्यूटर बेस्ड मोड में थी. इस परीक्षा को दो सेशन में डिवाइड किया गया था, दोनों ही सेशन 45 मिनट के थे. प्रश्नों की बात करें तो सभी प्रश्न मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन थे.

SSC MTS परीक्षा में कितना हो सकता है संभावित कट ऑफ?

वर्ग18 – 25 वर्ष  18 – 27 वर्ष 
यूआर145-155130-145
अनुसूचित जाति120-135135-150
अनुसूचित जनजाति120-135125-140
अन्य पिछड़ा वर्ग125-135135-145
ईडब्ल्यूएस140-150130-145
ईएसएम100-115100-120

Also Read: Sarkari Naukri: कोलकाता मेट्रो में अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

Also Read: BPSC: 70वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर क्या है आयोग की तैयारी? एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले देख लें यह वीडियो

Next Article

Exit mobile version