TBSE 10th 12th Result 2024 आज होगा घोषित, इन वेबसाइट पर बनाएं रखें नजर

TBSE 10th 12th Result 2024 to be out today : टीबीएसई आज, 24 मई, 2024 को कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करेगा. कक्षा 10 की परीक्षा में लगभग 38,559 छात्र उपस्थित हुए, और लगभग 27,627 छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा 2024 में भाग लिया.

By Shaurya Punj | May 24, 2024 9:13 AM
an image

TBSE 10th 12th Result 2024: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) आज 24 मई 2024 को दोपहर 12:30 बजे कक्षा 10 और 12 के नतीजे घोषित करेगा. जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे tbse.tripur.gov.in, और tbresults.tripura.gov.in पर लॉगिन क्रेडेंशियल: रोल नंबर और पंजीकरण संख्या जमा करके अनंतिम मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

TBSE 10th 12th Result 2024: ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट

स्टेप 1. टीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट tbresults.triपुरा.gov.in पर जाएं
स्टेप 2. होमपेज पर टीबीएसई परिणाम 2024 के लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3. कक्षा 10 या 12 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 4. अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें
स्टेप 5. आपका टीबीएसई परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
स्टेप 6. भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें

 Tripura Board Result 2024 : कब जारी होगा त्रिपुरा बोर्ड 10,12 वी रिजल्ट?

Maharashtra SSC 10th Result Update: जल्द आने वाला है रिजल्ट, जानें कहां होगा उपलब्ध

RBSE Class 8 Result 2024 ऐसे कर सकेंगे चेक, जल्द आएगा परिणाम

TBSE 10th 12th Result 2024: इन वेबसाइट पर बनाएं रखें नजर

tbse.tripura.gov.in
tbresults.tripura.gov.in
tbse.in
tripura.nic.in
tsu.trp.nic.in

TBSE 10th 12th Result 2024: जानें परीक्षा में कितने बच्चे हुए शामिल

अगरतला बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, लगभग 38,559 छात्र कक्षा 10 की परीक्षा में शामिल हुए, और लगभग 27,627 छात्रों ने 2024 की कक्षा 12 की परीक्षा दी. अनुमान बताते हैं कि 2024 में कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या कम थी. पिछले वर्ष, 2023 की तुलना में. पिछले वर्ष, त्रिपुरा कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की कुल संख्या क्रमशः 43, 730 और 38,125 थी. इस गिरावट के पीछे का कारण यह माना जा सकता है कि कई स्कूल विद्याज्योति के अधीन चले गए.

Exit mobile version