TNEA Ranklist 2024 डीओटीई ने किया घोषित, जानें कैसे करें चेक

TNEA Ranklist 2024: डीओटीई के द्वारा TNEA रैंक लिस्ट जारी कर दी गई है.जो भी आवेदक परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपनी रैंक आधिकारिक वेबसाइट tneaonline.org के माध्यम से चेक कर सकते हैं.

By Pranav Aditya | July 10, 2024 12:58 PM

TNEA Ranklist 2024: तकनीकी शिक्षा निदेशालय चेन्नई ने आज बुधवार 10 जुलाई 2024 को तमिलनाडु इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (टीएनईए) की रैंक लिस्ट जारी कर दी है. परीक्षा में उपस्थित हुए आवेदक आधिकारिक वेबसाइट tneaonline.org पर रैंक लिस्ट देख सकते हैं.डीओटीई चेन्नई ने यह भी घोषणा की है की रैंक लिस्ट के संबंध में किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए उम्मीदवारों के लिए शिकायत निवारण पीरियड 11 से 20 जुलाई तक निर्धारित की गई है.

TNEA Ranklist 2024: तीन राउंड में ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी काउंसलिंग प्रक्रिया

काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों का चयन उनकी रैंक के आधार पर किया जाएगा. काउंसलिंग प्रक्रिया तीन राउंड में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवार को अपने पसंदीदा कॉलेजों और पाठ्यक्रमों का चयन करने का अवसर दिया जाएगा. अंतिम सीट एलॉटमेंट उनकी पसंद और पुष्टि के आधार पर होगा. चयनित उम्मीदवारों को प्रवेश शुल्क का भुगतान करने के लिए एलॉटेड संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा. स्पेशल रिजर्वेशन कैटेगरीज अंतर्गत प्रतिष्ठित खिलाड़ियों, दिव्यांग व्यक्तियों और पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए काउंसलिंग पहले ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.

Also Read: IIIT से मां बेटे की जोड़ी ने एक साथ एक ही मंच पर ली डिग्री

किस आधार पर तैयार की गई है रैंक लिस्ट

रैंक लिस्ट इस आधार पर हुई है तैयार इसके अंतर्गत उम्मीदवारों के मैथ्स, फिजिक्स और कैमिस्ट्री विषयों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को माना जाएगा, रैंक लिस्ट 200 में से प्राप्त अंकों के घटते क्रम में तैयार की जाएगी. यदि अंको की बराबरी होती है, तो उन छात्रों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने गणित में अधिक अंक प्राप्त किए हैं, अगली प्राथमिकता फिजिक्स के स्कोर को दी जाएगी, तीसरी प्राथमिकता उन्हें दी जाएगी जिन्होंने ऑप्शनल विषयों में प्राप्त अंक, चौथी प्राथमिकता उम्मीदवारों के कक्षा 12 परीक्षा के प्राप्त प्रतिशत के आधार पर दी जाएगी.दो उम्मीदवारों में से उम्र में बड़े उम्मीदवार को पांचवी प्राथमिकता दी जाएगी.

TNEA Ranklist 2024: ऐसे चेक करें रैंक लिस्ट

•आधिकारिक वेबसाइट tneaonline.org को ओपन करें.

•होमपेज पर उपलब्ध “रैंक लिस्ट” लिंक पर क्लिक करें.

•आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें.

•रैंक लिस्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

•आगे की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड करें और सुरक्षित रखे.

Also Read: SSC CGL 2024 : मजबूत तैयारी के साथ सरकारी नौकरी की ओर बढ़ाएं कदम 

Also Read: B.Ed Admission: ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए 11 से रजिस्ट्रेशन, 25 को पहली मेरिट लिस्ट, जानें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया…

Next Article

Exit mobile version