TSPSC Group 3 Result 2025: TSPSC ग्रुप 3 रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे करें चेक

TSPSC Group 3 Result 2025: तेलंगाना लोक सेवा आयोग (TSPSC) आज 14 मार्च 2025 को TSPSC Group 3 Result 2025 घोषित करेगा, जो उम्मीदवार ग्रुप 3 लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे TSPSC की आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.

By Shubham | March 14, 2025 2:00 PM
an image

TSPSC Group 3 Result 2025: तेलंगाना लोक सेवा आयोग (TSPSC) आज 14 मार्च 2025 को TSPSC Group 3 Result 2025 घोषित करेगा, जो उम्मीदवार ग्रुप 3 लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे TSPSC की आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, TSPSC Group 3 Result 2025 दोपहर 3 बजे तक घोषित कर दिया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने TGPSC ID और हॉल टिकट नंबर का उपयोग करके रिजल्ट देख सकेंगे.

टीएसपीएससी ग्रुप 3 परिणाम 2025 कैसे चेक करें?

TSPSC Group 3 Result 2025 चेक करने के स्टेप्स इस प्रकार हैं-

  • चरण 1: आधिकारिक TSPSC वेबसाइट पर जाएं
  • चरण 2: होमपेज पर TSPSC ग्रुप 3 रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें
  • चरण 3: एक नया पेज दिखाई देगा जहां आपको अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करनी होगी
  • चरण 4: अपना परिणाम देखने के लिए “सबमिट” पर क्लिक करें
  • चरण 5: अपने परिणाम की समीक्षा करें और पेज डाउनलोड करें
  • चरण 6: भविष्य के संदर्भ के लिए TSPSC ग्रुप 3 रिजल्ट 2025 का प्रिंटआउट लें.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा (TSPSC Group 3 Result 2025)

आयोग ने 17 और 18 नवंबर 2024 को ग्रुप 3 की परीक्षा तीन शिफ्टों में आयोजित की थी. पहली दो शिफ्ट 17 नवंबर को और तीसरी शिफ्ट 18 नवंबर को हुई. यह परीक्षा तेलंगाना के 33 जिलों में स्थित 1401 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. 17 नवंबर को पहले दिन, पहला पेपर सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 3:00 बजे से 5:30 बजे तक हुआ. 18 नवंबर को उम्मीदवारों ने सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक तीसरे पेपर की परीक्षा दी.

यह भी पढ़ें- CBSE Exam: सीबीएसई कक्षा 12 के छात्रों को मिलेगा ‘विशेष परीक्षा’ का मौका, बोर्ड ने जारी किया नोटिस

Exit mobile version