UP B.Ed Result 2024: बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी ने आज, 25 जून को आधिकारिक तौर पर यूपी बीएड जेईई 2024 के परिणाम की घोषणा कर दी है.उम्मीदवार अपने स्कोर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की वेबसाइट bujhansi.ac.in पर चेक सकते हैं.अपना रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर, यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा.जो लोग यूपी बीएड जेईई 2024 परिणामों के आधार पर क्वालिफाई करेंगे, वे बाद की काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के एलिजिबल होंगे, जो विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी.
UP B.Ed Result 2024: 9 जून को आयोजित हुई थी यूपी बीएड जेईई परीक्षा
उत्तर प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में आयोजित किए जाने वाले बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड.) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए यूपी बीएड जेईई परीक्षा 9 जून, 2024 को आयोजित की गई थी.परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपना परिणाम देख सकते हैं.यूपी बीएड जेईई परिणाम में अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर, पेपर में प्राप्त अंक, राज्य रैंक और अन्य जानकारी शामिल होगी.
यह भी पढ़े: Admission Alerts 2024 : सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टूल डिजाइन समेत कई संस्थानों में है प्रवेश का मौका
अलीगढ़ के मनोज कुमार ने किया शीर्ष स्थान प्राप्त
9 जून 2024 को पूरे उत्तर प्रदेश में आयोजित हुए स्टेट लेवल पर आयोजित उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में पूरे उत्तर प्रदेश से अलीगढ़ के मनोज कुमार ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है.उन्होंने 400 में से 344.67 अंक अर्जित किए है.दूसरा स्थान प्रयागराज के शिव मंगल ने हासिल किया है. बीएड प्रवेश परीक्षा में कुल 2.23 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 1.93 लाख परीक्षा में शामिल हुए थे.
यह भी पढ़े: Bhartiya Aviation recruitment : कस्टमर सर्विसेज एजेंट एवं लोडर/हाउसकीपिंग के 3508 पदों पर करें आवेदन
यह भी पढ़े: JPSC ने किया बड़ा बदलाव, अब ऑनलाइन होगा उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन, जानें क्यों लिया गया यह फैसला
UP B.Ed Result 2024: ऐसे चेक करें परिणाम
●बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in को ओपन करें.
●विश्वविद्यालय होमपेज पर “परिणाम” सेक्शन पर जाए.
●”यूपी बीएड परिणाम” 2024 लिंक देखें.
●लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन पृष्ठ पर आगे बढ़ें.
●अपना रजिस्टर्ड यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करें.
●अपना परिणाम देखने के लिए “लॉगिन” पर क्लिक करें.
●लॉग इन करते ही अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देख सकते हैं.
● स्कोरकार्ड डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें.
●डाउनलोड किए गए स्कोरकार्ड को आगे की जरूरत के लिए सुरक्षित रखें.