UP Police Constable Result Out: यूपी पुलिस कांस्टेबल का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
UP Police Constable Result Out: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे नीचे दिए गए स्टेप्स से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

UP Police Constable Result Out: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आज 13 मार्च 2025, को उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना रिजल्ट UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से देख सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस बल में कुल 60,244 कांस्टेबल पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया था. इसके लिए कुल 48,17,441 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से 16 जनवरी 2024 तक आयोजित की गई थी.
कैसे चेक करें UP Police Constable Bharti का परिणाम ?
- सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
- “UP पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
- आपके स्क्रीन पर एक नया टैब ओपन होगा वहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
- “व्यू रिजल्ट” के बटन पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- रिजल्ट चेक करने के बाद डाउनलोड कर लें.
UP Police Constable परिणाम जारी होने के बाद क्या होगी आगे की प्रक्रिया ?
UP Police Constable परिणाम जारी होने के बाद, वे उम्मीदवार जो अंतिम मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करेंगे, उन्हें डाॅक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट में शामिल होना है. यह प्रक्रिया अंतिम चयन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगी. चयनित उम्मीदवारों को इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस बल में कांस्टेबल पदों पर नियुक्त किया जाएगा.
UP Police Constable भर्ती के लिए क्या है सिलेक्शन प्रोसेस ?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में सिलेक्शन नीचे दिए गए चरणों के अनुसार होता है:
- लिखित परीक्षा
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
- शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
- दस्तावेज सत्यापन (DV)
- चिकित्सा परीक्षण
- अंतिम मेरिट सूची और चयन
UP Police कांस्टेबल भर्ती का कट- ऑफ
कैटेगरी (Category) | कट-ऑफ नंबर (Cut-off Marks) |
---|---|
जनरल (Unreserved) | 225.75926 |
ईडब्ल्यूएस (EWS) | 209.26396 |
ओबीसी (OBC) | 216.58607 |
एससी (SC) | 196.17614 |
एसटी (ST) | 170.03020 |
UP Police Constable Bharti की ट्रेनिंग की प्रक्रिया
UP Police Constable भर्ती परीक्षा 2024 के तहत चुने गए 60,244 उम्मीदवारों को कुल 9 महीने की कंबाइंड ट्रेनिंग मिलेगी. शुरुआत में, एक महीने की प्रारंभिक प्रशिक्षण (JTC) सभी 75 जिलों में कराया जाएगा, इसके बाद शेष नौ महीने की ट्रेनिंग अन्य केंद्रों पर आयोजित होगी..