UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी, ऐसे कर सकते हैं चेक
UP Police Constable Result 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड इस महीने के अंत में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा. परिणाम की संभावित तिथि 25 से 30 अक्टूबर के बीच है.
UP Police Constable Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) 25 से 30 अक्टूबर 2024 के बीच यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के परिणाम की घोषणा करेगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X (पूर्व में ट्विटर) पर UPPBPB को निर्देशित किया है कि वे इस महीने के अंत तक परिणाम जारी करें. परिणाम जारी होने के बाद, राज्य भर में आयोजित पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अपने परिणाम देख सकेंगे.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों के लिए आंसर-की जारी कर दी है. इसके साथ ही, इस सरकारी नौकरी की परीक्षा का परिणाम भी शीघ्र ही घोषित किया जाएगा.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा नतीजे कैसे और कहां देखें ?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का परिणाम इस महीने के अंत में जारी किया जाएगा. परिणाम देखने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद, आपको परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर, पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजें. जिन उम्मीदवारों के नाम इसमें होंगे, उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए योग्य माना जाएगा.