Loading election data...

UPSC ESE Final Result: इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम फाइनल रिजल्ट जारी, यहां कर सकेंगे चेक

UPSC ESE Final Result: यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के लिए फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना. आयोग की तरफ से रिजल्ट की घोषणा हो चुकी है. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किए गए हैं. सभी परीक्षार्थी पोर्टल पर जाकर अपने-अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.

By Shreya Ojha | November 23, 2024 1:03 PM

UPSC ESE Final Result: संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया है. यूपीएससी ने रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर किया है. रिजल्ट की राह देख रहे उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं और कैंडिडेट लिस्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं.

संघ लोक सेवा आयोग की तरफ सेमली सूचना के अनुसार परीक्षा में कुल 206 उम्मीदवारों की नियुक्ति रिकमेंडेशन की गई थी. इनमें सिविल इंजीनियरिंग 92 मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 18 और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 26 कैंडिडेट की रिकमेंडेशन की गई थी. साथ ही 70 E&T उम्मीदवारों की सिफारिश भी लगाई गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें की सामान्य वर्ग में अनुशंसित उम्मीदवारों की संख्या 71 है, जो की सबसे ज्यादा है. इसके बाद ओबीसी 59, एससी 34, ईडब्ल्यूएस 22 और एसटी 20 है. परीक्षा से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

यूपीएससी ईएसई टॉपर 2024

परीक्षा में सिविल इंजीनियरिंग में रोहित ढूंढ के ने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर टॉप किया है, जबकि हर्षित पांडे दूसरे स्थान पर और लक्ष्मीकांत तीसरे स्थान पर रहे. डी मदन कुमार चौथे स्थान पर और अमन प्रताप सिंह पाँचवे स्थान पर रहे. इसके अतिरिक्त इस भारतीय परीक्षा के माध्यम से कुल 251 पदों पर नियुक्ति होगी.

Also Read: UP By Election 2024: उपचुनाव रुझानों के बीच सैफाई रवाना हुए शिवपाल यादव और डिंपल सिंह, सपा के गढ़ में बड़ा उलटफेर

Next Article

Exit mobile version