UP State Medical Faculty Result Out: यूपी ANM फाइनल ईयर का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक
उत्तर प्रदेश मेडिकल फैकल्टी द्वारा ANM final year की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है, ऐसे में यहां देखें इसे चेक करने का तरीका.
UP State Medical Faculty Result Declared: उत्तर प्रदेश राज्य मेडिकल फैकल्टी (UPSMF) ने एएनएम (सहायक नर्सिंग मिडवाइफ), जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी), और पैरामेडिकल कोर्स के परिणाम जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखने के लिए यूपीएसएमएफ की आधिकारिक वेबसाइट www.upsmfac.org पर जा सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उन्हें अपना रोल नंबर, परीक्षा का महीना और साल भरना होगा.
कैसे डाउनलोड करें UP State Medical Faculty का परिणाम?
- सबसे पहले UPSMFAC के आधिकारिक वेबसाइट upsmfac.org पर जाएं.
- रिजल्ट के सेक्शन पर जाएं और अपना कोर्स चुनें.
- आपके पेज पर एक नया स्क्रीन आएगा, उसमें अपना रोल नंबर दर्ज करें.
- सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.
अन्य परिणाम भी किए गए घोषित
उत्तर प्रदेश राज्य चिकित्सा संकाय (UPSMFAC) ने हाल ही में यूजी (स्नातक) और पीजी (स्नातकोत्तर) कार्यक्रमों के विभिन्न सेमेस्टर के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो छात्र इन कोर्सों के लिए परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें यूपीएसएमएफएसी की आधिकारिक वेबसाइट upsmfac.org.in पर जाना होगा. वहां पर आवश्यक जानकारी जैसे सेमेस्टर और रोल नंबर भरने के बाद वे अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
परीक्षा के परिणामों से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: Sarkari Naukri: IIT दिल्ली में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 75000 तक मिलेगा वेतन
Also Read: Bihar Success Story: अंडे और सब्जी बेचकर किया गुजारा, ऐसे की तैयारी और बन गए IAS Officer