Loading election data...

WBJEE Round 1 Seat Allotment Result 2024 Out: वेस्ट बंगाल जेईई सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी

WBJEE Round 1 Seat Allotment Result 2024: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड, डब्लूबीजेईई (WBJEE) आज पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा, डब्लूबीजेईई (WBJEE) वे सीट आवंटन परिणाम जारी करेगा. डब्लूबीजेईई (WBJEE) काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम लिंक आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जारी किया जाएगा.

By Shaurya Punj | July 24, 2024 9:06 AM

WBJEE Round 1 Seat Allotment Result 2024 Out: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) ने डब्लूबीजेईई (WBJEE) 2024 राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके आधिकारिक डब्लूबीजेईई (WBJEE) वेबसाइट: wbjeeb.nic.in पर लॉग इन करके अपने परिणाम देख सकते हैं. WBJEE 2024 28 अप्रैल को हुआ था और बोर्ड ने 6 जून को परिणाम घोषित किए थे.

WBJEE Round 1 Seat Allotment Result 2024 ऐसे करें चेक

सीट आवंटन परिणाम की जांच और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इन स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:

स्टेप 1: WBJEEB की आधिकारिक वेबसाइट, यानी wbjeeb.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर, WBJEE टैब पर क्लिक करें.

CUET UG 2024 Result: सीयूईटी रि टेस्ट आंसर की जारी, जानें कब तक जारी हो सकता है रिजल्ट

स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.

स्टेप 4: ‘WBJEE काउंसलिंग 2024 के लिए राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम देखें’ वाले लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 5: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.

स्टेप 6: पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

स्टेप 7: सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.

WBJEE Round 1 Seat Allotment Result 2024 Out: जानें कब तक करना होगा कॉलेजों में रिपोर्ट

दिए गए शेड्यूल के अनुसार, जिन छात्रों को सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें 23 जुलाई से 29 जुलाई, 2024 के बीच एडमिशन के लिए अपने आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा. पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. प्राधिकरण ने 21 जुलाई को WBJEE 2024 काउंसलिंग पंजीकरण का समापन किया.

WBJEE सीट आवंटन परिणाम 2024: प्रवेश के दौरान आवश्यक दस्तावेज

WBJEE परिणाम 2024

WBJEE 2024 अनंतिम आवंटन पत्र

कक्षा 10 का एडमिट कार्ड

कक्षा 10 की मार्कशीट

जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित उम्मीदवारों के लिए)

PwD श्रेणी प्रमाण पत्र

Exit mobile version