XAT 2025 Answer Key Out: XAT 2025 की आंसर की xatonline.in पर जारी, ऐसे करें चेक

XAT 2025 Answer Key Out: XLRI जमशेदपुर ने आज XAT 2025 की अस्थायी उत्तर कुंजी जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाकर नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं.

By Pushpanjali | January 10, 2025 8:07 PM
an image

XAT 2025 Answer Key Out: वियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) जवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) का आयोजन 5 जनवरी 2025 को सफलतापूर्वक किया गया. अब XLRI जमशेदपुर ने परीक्षा की अस्थायी उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने XAT 2025 में भाग लिया था, वे अपनी लॉगिन डिटेल्स का उपयोग करके xatonline.in से उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं. XAT उत्तर कुंजी प्रारंभिक रूप से अस्थायी है. यदि किसी उम्मीदवार को उत्तर कुंजी में दिए गए उत्तरों से असहमति हो, तो वे XAT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने की समय सीमा समाप्त होने के बाद, परीक्षा आयोजित करने वाला निकाय अंतिम उत्तर कुंजी और XAT का परिणाम तैयार करेगा.

कैसे डाउनलोड करें XAT 2025 का आंसर की ?

  • XAT की आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाएं.
  • होम पेज पर XAT उत्तर कुंजी 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया पृष्ठ खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होंगी.
  • सबमिट पर क्लिक करें, और आपकी उत्तर कुंजी प्रदर्शित होगी.
  • उत्तर कुंजी की जांच करें और पृष्ठ को डाउनलोड कर लें.
  • भविष्य में आवश्यकता होने पर उसी की हर्ड कॉपी सुरक्षित रखें.

XAT 2025 का कट- ऑफ

उम्मीदवार XAT 2025 के परिणाम घोषित होने के बाद PGDM BM और PGDM HRM पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आधिकारिक कट-ऑफ चेक कर सकते हैं. हालांकि, विशेषज्ञों और पिछले वर्षों के रुझानों के अनुसार, XAT 2025 के लिए कुल कट-ऑफ स्कोर 90-95 प्रतिशताइल के बीच रहने की उम्मीद है, जो इस बात पर निर्भर करेगा कि उम्मीदवार ने किस MBA कार्यक्रम का चयन किया है. XAT 2025 के कट-ऑफ की घोषणा 30 जनवरी 2025 को होने की संभावना है. 2024 में HRM कार्यक्रम के लिए कट-ऑफ 88-95 प्रतिशताइल के बीच था, जबकि 2023 में यह 92-95 प्रतिशताइल के बीच था.

Also Read: Sarkari Naukri: CRPF में बिना किसी परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, 75000 मिलेगा वेतन

Also Read: Success Story: गर्लफ्रेंड से मिला धोखा, तो बिहार के इस युवक ने IAS बनकर लिया इंतकाम

Exit mobile version