XAT 2025 Result Out: XAT 2025 का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

XAT 2025 Result: एक्सएलआरआई जमशेदपुर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर XAT 2025 का परिणाम जारी कर दिया है. यहां देखें डाउनलोड करने का आसान तरीका.

By Pushpanjali | January 17, 2025 5:07 PM

XAT 2025 Result Out: एक्सएलआरआई जमशेदपुर ने 5 जनवरी, 2025 को आयोजित XAT 2025 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) भारत के प्रमुख एमबीए प्रवेश परीक्षाओं में से एक है, जिसे हर साल एक्सएलआरआई जमशेदपुर द्वारा आयोजित किया जाता है. इस प्रतिष्ठित प्रबंधन प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार उत्सुकता से परिणाम का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि यह उन्हें देश के प्रमुख बिजनेस स्कूलों में प्रवेश की योग्यता प्रदान करता है. XAT 2025 के परिणाम आप नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से डाउनलोड कर सकते हैं.

कैसे चेक करें XAT 2025 का परिणाम ?

  • XAT की आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाएं.
  • अपने XAT आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपने रजिस्टर्ड अकाउंट में लॉगिन करें.
  • XAT 2025 के परिणाम देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें.

XAT स्कोरकार्ड में मिलेंगी ये जानकारियां

  • उम्मीदवार का नाम
  • XAT आईडी
  • सेक्शनल स्कोर और पर्सेंटाइल
  • कुल स्कोर और पर्सेंटाइल
  • आगे की प्रक्रिया के लिए निर्देश

XAT 2025: कॉलेजों का अपेक्षित कट-ऑफ

कॉलेज का नामअपेक्षित XAT कट-ऑफ पर्सेंटाइल
XIMB XAT90+
SPJIMR मुंबई90+
IMT गाज़ियाबाद90+
TAPMI मणिपाल80+
XLRI जमशेदपुर96
XLRI दिल्ली80+
GIM गोवा85+
FORE स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, नई दिल्ली85+
IRMA आनंद80+
MICA अहमदाबाद80+
BIMTECH ग्रेटर नोएडा75+
Welingkar मुंबई75+
KJ सोमैया85+
XIME बैंगलोर75+
Great Lakes इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, गुड़गांव80+
LIBA चेन्नई80+

परीक्षा से जुड़ी जानकारियों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Sarkari Naukri: CRPF में बिना किसी परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, 75000 मिलेगा वेतन

Also Read: Success Story: गर्लफ्रेंड से मिला धोखा, तो बिहार के इस युवक ने IAS बनकर लिया इंतकाम

Next Article

Exit mobile version