उत्पाद सिपाही के लिए अब तक नहीं किया है आवेदन तो जल्दी करें, JSSC ने दिया अंतिम मौका

उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा के लिए शुल्क का भुगतान दो जुलाई तक और फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के लिए चार जुलाई तक लिंक उपलब्ध रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2023 12:26 PM

उत्पाद सिपाही के पद पर नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है. दरअसल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ा दी है. अगर किसी उम्मीदवार ने अब तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है तो उनके यह अंतिम मौका है. वैसे अभ्यर्थी 10 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून की मध्य रात्रि तक थी.

वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान दो जुलाई तक और फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के लिए चार जुलाई तक लिंक उपलब्ध रहेगा. छह जुलाई से आठ जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आइडी व मोबाइल नंबर को छोड़ कर किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए पुन: लिंक उपलब्ध कराया जायेगा.

Also Read: Jharkhand Govt job: झारखंड में मेडिकल अफसर के पद के लिए निकली वैकेंसी, 19 जून से भरे जायेंगे आवेदन
कितनी है फीस

झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा में उत्पाद सिपाही के आवेदन के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये है. झारखंड राज्य के एसटी व एससी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये है. वहीं, वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने इससे पहले निकाले गये आवेदन के समय ही अप्लाई कर चुके थे, उन्हें किसी भी प्रकार को कोई शुल्क नहीं देना होगा. बता दें कि ये परीक्षा तीन चरणों में संपन्न होगी. सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी. उसके बाद लिखित परीक्षा और चिकित्सकीय जांच परीक्षा होगी.

उम्र सीमा की गणना में संदर्भ तिथि संशोधित

वर्ष 2018 के विज्ञापन (संख्या-04/2018) के तहत आवेदन देनेवाले अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र सीमा की गणना के लिए संदर्भ तिथि को संशोधित किया गया है. न्यूनतम उम्र सीमा की गणना के लिए एक अगस्त 2023 की संदर्भ तिथि होगी, जबकि अधिकतम उम्र सीमा की गणना के लिए एक अगस्त 2019 तिथि निर्धारित है.

Next Article

Exit mobile version