नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में भरे जायेंगे शॉवेल ऑपरेटर (ट्रेनी) समेत 338 पद, जानें आवेदन की प्रक्रिया

Sarkari Naukri 2023: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड प्रतिष्ठित नौकरी से जुड़ने का अवसर प्रदान कर रहा है. हाल में एनसीएल ने शॉवेल ऑपरेटर (ट्रेनी), डंपर ऑपरेटर (ट्रेनी), सरफेस माइनर ऑपरेटर (ट्रेनी) सहित 338 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें आप कैसे और कब तक कर सकते हैं इन पदों के लिए आवेदन...

By Prachi Khare | August 26, 2023 11:59 AM

Sarkari Naukri 2023: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनएलसी) ने शॉवेल ऑपरेटर (ट्रेनी), डंपर ऑपरेटर (ट्रेनी), सरफेस माइनर ऑपरेटर (ट्रेनी), डोजर ऑपरेटर (ट्रेनी), ग्रेडर ऑपरेटर (ट्रेनी) समेत कुल 338 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. आप इन पदों के लिए 31 अगस्त, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.

कुल पद 338

  • शॉवेल ऑपरेटर (ट्रेनी) 35

  • डंपर ऑपरेटर (ट्रेनी) 221

  • सरफेस माइनर ऑपरेटर (ट्रेनी) 25

  • डोजर ऑपरेटर (ट्रेनी) 37

  • ग्रेडर ऑपरेटर (ट्रेनी) 6

  • पे लोडर ऑपरेटर (ट्रेनी) 2

  • क्रेन ऑपरेटर (ट्रेनी) 12  

शैक्षणिक योग्यता

मैट्रिकुलेशन/ एसएससी/ हाइस्कूल या इसके समकक्ष योग्यता के साथ आरटीए या आरटीओ द्वारा जारी वैध हैवी मोटर वाहन (एचएमवी)/ ट्रांसपोर्ट लाइसेंस रखनेवाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.  

आयु सीमा

आवेदन के लिए 18 से 30 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी ही योग्य माने जायेंगे. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.  

वेतनमान

ट्रेनी के तौर पर नियुक्त होनेवाले अभ्यर्थियों को प्रतिदिन 1502 रुपये दिये जायेंगे, यानी चयनित अभ्यर्थियों का वेतन लगभग 30 से 40 हजार रुपये प्रतिमाह होगा. अधिक जानकारी के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के माध्यम से किया जायेगा. सीबीटी परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसके लिए 90 मिनट का समय निर्धारित होगा. अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट सीबीटी परीक्षा के आधार पर तैयार की जायेगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का भत्ता नहीं दिया जायेगा.

आवेदन शुल्क

अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये जमा करने होंगे. आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कराया जा सकता है. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं विभागीय अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

ऐसे करें आवेदन : इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Also Read: Sarkari Naukri-Result 2023: झारखंड बिहार में सरकारी नौकरी का मौका, इन पदों के लिए करें अप्लाई, देखें अपडेट
Also Read: 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस, खेल में चढ़ें करियर की सीढ़ी
Also Read: इन संस्थानों में है आवेदन का मौका, इस तिथि से पहले इन पदों के लिए करें अप्लाई
Also Read: दिल्ली डीएसएसएसबी करेगा टीजीटी समेत 1841 पदों पर बहाली, आवेदन करने की आखिरी तिथि 15 सितंबर, देखें पूरी डिटेल

Next Article

Exit mobile version