BPSC Officers Salary: सरकारी नौकरी का क्रेज यूं तो पूरी दुनिया में है लेकिन हमारे देश में एक ऐसा राज्य है जहां हर दूसरा बच्चा छोटी उम्र से ही सरकारी नौकरी के लिए खुद को तैयार करना शुरू कर देता है, जी हां वो राज्य है बिहार और वहीं की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा है बीपीएससी जिससे बिहार के लिए विभिन्न अफसर चुने जाते हैं, युवाओं में इस परीक्षा का विशेष तौर से काफी क्रेज होता है और ही भी क्यों न, इस परीक्षा को पास कर अगर आप ऑफिसर बनते हैं तो आपको काफी शानदार सैलरी मिलती है, तो आज हम आपको बताएंगे बीपीएससी के अलग अलग लेवल के अफसरों की सैलरी के बारे में.
70वीं बीपीएससी के लिए क्या होगा पे स्केल?
बीपीएससी की अधिसूचना के अनुसार, अगर आप 70वें बीपीएससी भर्ती में शामिल हो रहे हैं तो बता दें कि इस साल अतिरिक्त भत्ते और ग्रेड वेतन और पद स्टार के हिसाब से कटौती शामिल है. मुख्य पदों की बात करें तो उनके लिए वेतन करीब 2,00,000 रुपए प्रति माह है और SDM के पदों के लिया सैलरी 60,500 से 72,000 रुपए तक हो सकती है.
बीपीएससी में ग्रेड अनुसार क्या होता है पे स्केल?
बीपीएससी की परीक्षा में हर पद के लिए एक अलग पे स्केल तय किया होता है, डिप्टी कलेक्टर की बात करें तो उनका लेवल 9 है और उनका ग्रेड पे 5400 रुपए है, तो इस हिसाब से उनका वेतन 61,500 से 72,000 तक होगा. पुलिस अधीक्षक की बात करें तो वह भी लेवल 9 में आते हैं और उनका भी ग्रेड पे 5400 होता है, जिला कमांडेंट और बिहार शिक्षा सेवा का भी लेवल यही है और अन्य कई पद जैसे कि निर्वाचन अधिकारी और जूनियर रजिस्ट्रार की सैलरी भी लगभग इतनी ही होती है.
BPSC में किन अफसरों को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी?
बीपीएससी में डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, जिला कमांडेंट को सबसे ज्यादा वेतन मिलता है, यह लोग 5400 पे ग्रेड के अनुसार वेतन पाते हैं. वहीं बिहार शिक्षक सेवा, कर सहायक, योजना अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी और जूनियर रजिस्ट्रार भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
Also Read: Bihar Jobs: बिहार में मैट्रिक पास लोगों के लिए नौकरी की भरमार, 18000 तक मिलेगा वेतन
BPSC में इन पदों को मिलता है 46000 पे ग्रेड के अनुसार वेतन
बीपीएससी परीक्षा में खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक पोस्ट के अधिकारी लेवल 7 में आते हैं और उनका पे ग्रेड 4600 रुपए होता है तो उन्हें करीब 59,000 से 69000 तक वेतन प्राप्त होता है, साथ ही श्रम परिवर्तन पदाधिकारी और राजस्व अधिकारी भी इसी पे स्केल में आते हैं.