Sarkari Naukri: पुलिस कांस्टेबल के लिए निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास के लिए शानदार मौका
Sarkari Naukri: पुलिस कांस्टेबल बनने की चाहत रखने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए यह एक शानदार मौका है, 21 फरवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया.
Sarkari Naukri: जो उम्मीदवार पुलिस कांस्टेबल बनना चाहते हैं उनके लिए एक बेहतरीन मौका है क्योंकि पंजाब पुलिस उनके लिए एक बेहतरीन अवसर लेकर आई है. पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल के 1746 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. फिलहाल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी शाम 7 बजे से शुरू होगी और आवेदन भरने की आखिरी तारीख 13 मार्च है.
पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर किया जा सकता है. पुलिस कांस्टेबल की 1746 रिक्तियों में से जिला पुलिस कैडर के लिए 1261 पद और सशस्त्र पुलिस कैडर के लिए 485 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे.
भर्ती के लिए क्या होगी पात्रता
जो भी उम्मीदवार आवेदन भरेगा उसे किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. वहीं भूतपूर्व सैनिकों के लिए योग्यता मैट्रिक पास है. इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष है. उम्मीदवार ध्यान दें कि आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी. हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
भर्ती के लिए क्या रहेगी शारीरिक मापदंड
पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की ऊंचाई 5 फीट 7 इंच (170.2 सेमी) और महिलाओं की ऊंचाई 5 फीट 2 इंच (157.5 सेमी) तक होनी चाहिए.
Sarkari Naukri: क्या होगा आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये है और एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है. पंजाब के भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है.
यह भी पढ़ें: UPSC ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में किया बदलाव, जान लें ये नियम वरना होगी दिक्कत