Sarkari Naukri Bihar : आंगनबाड़ी केंद्रों में होंगी पांच हजार से अधिक सेविका-सहायिका की नियुक्ति

बिहार में एक लाख 14 हजार आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत हैं, लेकिन अभी एक लाख सात हजार केंद्रों का संचालन हो रहा है. बाकी बचे केंद्रों का भी संचालन करने के लिए केंद्रों पर नियुक्ति प्रक्रिया को तेज किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2023 11:18 PM
an image

बिहार में पांच हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों पर जल्द ही नये नियमावली से सेविका- सहायिका की नियुक्ति की जायेगी. समाज कल्याण विभाग ने इसको लेकर सभी जिलों को दिशा-निर्देश भेज दिया है, ताकि आंगनबाड़ी केंद्र पर खाली पड़े रिक्तियों को भरा जा सकें. विभाग के मुताबिक राज्य में एक लाख 14 हजार केंद्र स्वीकृत हैं, लेकिन अभी भी एक लाख सात हजार केंद्रों का संचालन हो रहा है. बाकी बचे केंद्रों का भी संचालन करने के लिए केंद्रों पर नियुक्ति प्रक्रिया को तेज किया गया है.

पुराने केंद्रों को भी नये जगहों पर किया जायेगा शिफ्ट

विभाग के मुताबिक बहुत से केंद्रों का संचालन ऐसे जगहों पर किया जा रहा है, जहां बच्चों की संख्या कम है. साथ ही कुछ केंद्र शहरी इलाकों में है, जहां छात्र कम आते आते है. इन केंद्रों को भी दूसरे ऐसे जगहों पर शिफ्ट किया जायेगा, जहां केंद्र की जरूरत है. इसके लिए सभी सीडीपीओ से इस माह के अंत तक सूची मांगी गयी है.

मान्यता प्राप्त संस्थान की डिग्री ही होगी मान्य

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका चयन में सिर्फ मान्यता प्राप्त संस्थान की डिग्री ही मान्य होगी. पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदकों को मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री नहीं देने पर कठिनाई होगी. वह आवेदन करने से वंचित रह जायेंगे. अब सिर्फ मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से इंटर अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होना होगा.

आवेदनों की त्रीस्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी करेगी जांच

सेविका-सहायिका चयन में सभी आवेदनों की त्रीस्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी जांच करेगी. इसमें देखा जायेगा कि इन दोनों पदों के लिए आवेदन करने वालों में सबसे अधिक किसकी शैक्षणिक योग्यता है. उसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी. अधिसूचना में दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों की सर्वोच्च शैक्षणिक योग्यता समान रहने पर अधिक मेधा अंक वाले अभ्यर्थी का चयन सेविका-सहायिका पद पर किया जायेगा.

Also Read: PPU ने दो कॉलेजों को स्थायी व 17 को दी अस्थाई मान्यता, एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिए कई अहम फैसले
आयु सीमा 

सेविका और सहायिका के चयन के लिए रिक्ति प्रकाशन की तिथि को उनकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 35 साल होगी. वहीं, 65 साल तक काम कर सकेंगी, जिसके बाद वह खुद ही सेवा मुक्त हो जायेंगी.

Exit mobile version