RRB NTPC Vacancy: 8000 से अधिक एनटीपीसी पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज

रेलवे में एनटीपीसी के 8000 से अधिक पदों के लिए आवेदन विंडो आज बंद हो जाएगी, तो इसके लिए आप आज रात तक rrbapply.gov.in पर अप्लाई कर लें.

By Pushpanjali | October 20, 2024 12:46 PM

RRB NTPC Vacancy: भारतीय रेलवे द्वारा इस साल कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है जिसमें से बता दें कि 8000 से अधिक एनटीपीसी पदों पर आवेदन करने की आज आखिरी तिथि है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आज रात 11:29 बजे तक rrbapply.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि एप्लीकेशन फॉर्म आज बंद हो जाएगा लेकिन आवेदन फीस के लिए विंडो 1 से 2 दिन तक खुली रहेगी. साथ ही बता दें कि फॉर्म में करेक्शन करने का समय 23 से 30 नवंबर तक होगा.

भर्ती के बारे में डिटेल्स

बता दें, कि इस भर्ती के तहत 8113 वैकेंसी है जिसके लिए पहले आवेदन की आखिरी तिथि 13 अक्टूबर बताई गई थी लेकिन फिर इसे बढ़ा दिया गया. इस भर्ती में गुड्स ट्रेन मैनेजर के लिए 3114 पद हैं, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर के लिए 1736, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए 732, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के लिए 1507, और स्टेशन मास्टर के लिए 994 पद हैं.

Also Read: Bihar Sarkari Naukri: बिहार में नौकरियों की बाढ़, 15000 पदों पर वैकेंसी

RRB NTPC के लिए क्या है चयन प्रक्रिया?

1. दो चरणों में सीबीटी होगी.
2. इसके बाद एक कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होगा.
3. क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा.
4. गुड्स ट्रेन मैनेजर के लिए दो चरणों का एक सीबीटी आयोजित होता है, जिसे क्लियर करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल की प्रक्रिया होती है.
5. सीबीटी के बाद आरआरबी के नियमों अनुसार शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स की लिस्ट निकलेगी.

कैसा होगा RRB NTPC का एग्जाम पैटर्न?

फर्स्ट स्टेज सीबीटी में 100 प्रश्न होंगे जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा, 100 प्रश्नों में 40 प्रश्न जनरल अवेयरनेस के होंगे, 30 मैथ्स और 30 जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के. सेकंड सीबीटी में 120 प्रश्न होंगे और उनके लिए भी 90 मिनट का ही समय दिया जाएगा. इन 120 प्रश्नों में 50 प्रश्न जनरल अवेयरनेस, 35 मैथ्स और 35 जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के प्रश्न होंगे.

Also Read: BPSC Success Story: इंटरव्यू के लिए कपड़े खरीदने के नहीं थे पैसे, जानें बिहार के राहुल कुमार का कल्याण पदाधिकारी बनने का सफर

Next Article

Exit mobile version