UP Police Result: इस दिन जारी होगा यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का परिणाम, देखें ऑफिशियल नोटिस
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर जारी किया नोटिस, अब इस दिन जारी होगा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का परिणाम.
UP Police Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के परिणाम का अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार था, अब तक परिणामों को लेकर कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई थी लेकिन अब एक ऑफिशियल नोटिस जारी कर दिया गया है जिसमें यह स्पष्ट हो गया है कि 9 नवंबर को इस परीक्षा के परिणामों की घोषणा हो जाएगी. बोर्ड ने खुद एक नोटिस जारी कर तारीख का ऐलान किया है.
फाइनल आंसर की में होंगे कई बदलाव
बता दें, कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की पहली आंसर की के प्रति कई सारी आपत्तियां दर्ज हुई थी जिसके बाद कुल 70 प्रश्नों पर आपत्ति सही पाई गई थी, इनमें से 25 प्रश्नों को कैंसल कर दिया गया है. और 16 प्रश्नों में बदलाव हैं. वहीं 29 प्रश्न ऐसे थे जिनमें दो विकल्प सही थे तो जिन अभ्यर्थियों ने दोनों में से किसी भी एक विकल्प को चुना होगा, उन्हें एक अंक दिया जाएगा.
इस दिन आएगा UP Police Bharti परीक्षा का परिणाम
यूपी बोर्ड ने आज देर शाम एक नोटिस जारी किया है जिसमें उन्होंने यह स्पष्ट लिखा है कि 9 नवंबर को uppbpb.gov.in पर फाइनल आंसर की जारी कर दी जाएगी, साथ ही नोटिस में यह भी जानकारी स्पष्ट रूप से दे दी गई है कि नवंबर के तीसरे सप्ताह में डीवी और पीटी का शेड्यूल उम्मीदवारों को दिया जाएगा और इसके बाते में विस्तृत जानकारी कुछ दिनों के बाद साइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी.
कैसे चेक करें UP Police कांस्टेबल का परिणाम?
1. सबसे पहले uppbpb.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करें.
3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, और अन्य डिटेल्स भरें.
4. सबमिट पर क्लिक करें.
5. आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर लें.
Also Read: Current Affairs: देखें आज 02 नवंबर के करेंट अफेयर्स, 10 सवाल और उनके जवाब
Also Read: UP Sarkari Naukri: यूपी रोडवेज में 6000 पदों पर बहाली, 8वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन