Sarkari Naukri: उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें डिटेल्स
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है, ऐसे में यहां देखें इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां.
Sarkari Naukri 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चरण आयोग ने उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल के लिए 2000 पदों पर वैकेंसी का कुछ दिनों पहले ऐलान किया था और आज से उस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वे sss.uk.gov.in पर जाकर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं.
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल के लिए क्या है योग्यता?
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना अनिवार्य है. बात करें अगर इस भर्ती के लिए आयु सीमा की तो इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है और अधिकतम 22 वर्ष, हालांकि पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की विशेष छूट दी गई है.
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए कितना है आवेदन शुल्क?
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपए की आवेदन फीस देनी है, वहीं बाकी श्रेणी के लोगों के 150 रुपए की आवेदन फीस देनी है. बता दें, कि आयोग ने एक खास नियम इस बार लागू किया है जिसके तहत अनाथ उम्मीदवारों को इस भर्ती परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार की आवेदन फीस नहीं देनी है.
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल की चयन प्रक्रिया क्या है?
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा दो चरणों में होगी, सबसे पहले एक शारीरिक मानक परीक्षा होगी, इसमें जो उम्मीदवार पास होते हैं वे शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे. इसमें जो सफल होंगे वे एक लिखित परीक्षा देंगे इसके बाद ही फाइनल सिलेशन लिस्ट जारी किया जाएगा.