17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sathee Portal 2024 : नीट, जेईई और एसएससी की तैयारी कर रहे छात्रों की मदद करेगा ‘साथी’ पोर्टल

नीट, जेईई एवं एसएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनेवाले छात्रों के लिए एनसीईआटी लेकर आया है साथी पोर्टल. जानें इसके बारे में विस्तार से...

Sathee Portal 2024 : नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने छात्रों को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई), नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) एवं स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायता प्रदान करने के लिए ‘साथी’ पोर्टल लांच किया है. यह एक निःशुल्क स्व-मूल्यांकन पोर्टल है, जो छात्रों को हिंदी, अंग्रेजी व विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं सहित कई भाषाओं में अध्ययन सामग्री प्रदान करता है.  

इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को आधिकारिक वेबसाइट sathee.prutor.ai के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है. छात्र यहां नि:शुल्क अध्ययन सामग्री, वीडियो लेक्चर, मॉक टेस्ट एवं एक्सपर्ट कोचिंग समेत परीक्षा की तैयारी से संबंधित अन्य सामग्री प्राप्त कर सकते हैं. यह प्लेटफॉर्म विभिन्न पृष्ठभूमि के छात्रों को समान शैक्षिक अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखता है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप, साथी पोर्टल शिक्षा तक समान पहुंच सुनिश्चित करने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है. रिपोर्ट के अनुसार अब तक 4,37,000 से अधिक छात्र इस पोर्टल का उपयोग करने के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.   

जानें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 

  • सबसे पहले एनसीईआरटी साथी पोर्टल की वेबसाइट पर जाएं और sathee.prutor.ai लिंक पर क्लिक करें. 
  • अपना नाम, ईमेल एड्रेस और पिछला शैक्षणिक रिकॉर्ड प्रदान करके एक खाता बनाएं. 
  • आप जिस प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उसे चुनें, जैसे जेईई, नीट या एसएससी.
  •  एक बार पंजीकृत होने के बाद, आप लाइव सत्र, स्व-मूल्यांकन टूल और वीडियो व्याख्यान तक पहुंच प्राप्त कर सकेंगे. 

इसे भी पढ़ें : GRSE recruitment 2024 : गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड में अप्रेंटिस व ट्रेनी के 236 पदों पर मौका

यहां मिलेगी ये सुविधाएं 

45-दिवसीय जेईई क्रैश कोर्स : छात्रों को जेईई और अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए एक नया क्रैश कोर्स लांच किया गया है.
स्टडी रिसोर्सेज : छात्र जेईई और नीट जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए डिजाइन की गयी विभिन्न अध्ययन सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. 
कोचिंग क्लासेस एक्सेसिबिलिटी : सभी छात्रों को कोचिंग कक्षाओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा. 
कई परीक्षाओं के लिए समर्थन : यह प्लेटफॉर्म गेट, कैट और यूपीएससी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए भी लाभकारी है. 
एक्सपर्ट गाइडेंस : आईआईटी, एनआईटी और एम्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के विषय विशेषज्ञ और मेंटर छात्रों को समर्थन प्रदान करते हैं. 
लाइव इंटरैक्टिव सेशन : शैक्षणिक मेंटर और सीनियर स्टूडेंट लाइव सत्रों के दौरान छात्रों को सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करते हैं, जिससे छात्रों काे व्यक्तिगत समर्थन प्राप्त होता है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें