SBI recruitment 2024 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जूनियर एसोसिएट की 13,735 वेकेंसी
स्नातक युवाओं को भारतीय स्टेट बैंक सरकारी नौकरी से जुड़ने का बेहतरीन अवसर दे रहा है. हाल में एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट के 13,735 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. जानें विस्तार से...
SBI recruitment 2024 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने क्लेरिकल कैडर के तहत जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एवं सेल्स) के कुल 13,735 पदों पर भर्ती के लिए युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एवं सेल्स) के कुल 13,735 पदों के तहत बिहार में 1111, झारखंड में 676, दिल्ली में 343, उत्तर प्रदेश में 1894, पश्चिम बंगाल में 1254 एवं मध्य प्रदेश में 1317 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. अन्य राज्यों के अंतर्गत निकाली रिक्तियों का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
आप कर सकते हैं आवेदन
मान्यताप्राप्त संस्थान से किसी भी डिसिप्लिन में स्नातक की योग्यता प्राप्त कर चुके छात्र इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन के पात्र हैं, बशर्ते इन्हें 31 दिसंबर, 2024 तक परीक्षा पास होने का प्रमाण पत्र जमा करना होगा. आवेदक जिस राज्य से आवेदन कर रहा है, उसे वहां की क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
आयु सीमा : आवेदक की आयु 20 वर्ष से कम व 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अप्रैल, 2024 के आधार पर की जायेगी. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जायेगी.
इसे भी पढ़ें : CWC recruitment 2024 : सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन में जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट समेत 179 वेकेंसी
चयन प्रक्रिया
जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एवं सेल्स) पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट (प्रीलिमिनरी एवं मेन) एवं लोकल भाषा परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. फेज-1 की प्रीलिमिनरी परीक्षा फरवरी, 2025 में संभावित है. ऑनलाइन आयोजित होनेवाली इस परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज के 30, न्यूमेरिकल एबिलिटी के 35 एवं रीजनिंग एबिलिटी के 35 प्रश्न पूछे जायेंगे. 100 अंकों की इस परीक्षा के सभी प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को एक घंटे का समय दिया जायेगा. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी लागू है. अत: एक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक की कटौती की जायेगी. ऑनलाइन मेन परीक्षा 200 अंकों की होनी, जिसका सिलेबस व पैटर्न जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
जानें वेतन के बारे में
चयनित उम्मीदवारों को 17,900 से 47,920 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. उम्मीदवारों का बेसिक वेतन 19, 900 रुपये होगा.
ऐसे करें आवेदन
निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार 7 जनवरी, 2025 तक बैंक की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://sbi.co.in/documents/77530/43947057/16122024_JA+2024+-Detailed+Advt.pdf/6b16e166-78df-2cc9-36a0-3680682d6434?t=1734354989415