20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SBI Clerk Mains Exam 2024 इस रविवार 25 फरवरी को, यहां देखें एक्जाम पैटर्न

SBI Clerk 2024 Mains Exam Pattern: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जारी किया जा चुका है. एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2024 पास कर चुके अभ्यर्थी मेंस एग्जाम पैटर्न समझकर अगले चरण की परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं.

SBI Clerk 2024 Mains Exam Pattern: एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी और 4 मार्च 2024 के दिन किया जाएगा. जिन कैंडिडेट्स ने प्री एग्जाम पास कर लिया है, उन्हें अब मेन्स देना होगा. एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने प्री परीक्षा पास कर ली है, उन्हें अब मेन्स एग्जाम देना होगा. इन्हें डाउनलोड करने के लिए आप एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जा सकते हैं.

AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली नियुक्ति

SBI Clerk Mains Exam: एसबीआई मेंस एग्जाम पैटर्न क्या है?

एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा के सभी सवाल MCQ आधारित होते हैं (SBI Clerk Mains Exam Pattern). इनमें कोई सेक्शनल कटऑफ नहीं होती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, एसबीआई क्लर्क मेंस प्रश्न पत्र में कुल 190 सवाल पूछे जाते हैं. यह पूरा पेपर 200 अंकों का होता है (SBI Clerk Mains Marking Scheme). एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा अटेंप्ट करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाता है.

एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा में चार विषय होंगे यानी सामान्य अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड, रीजनिंग एप्टिट्यूड , कंप्यूटर एप्टिट्यूड और सामान्य/वित्तीय जागरूकता. सामान्य अंग्रेजी से 40 अंक, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड से 50, रीजनिंग एप्टिट्यूड और कंप्यूटर एप्टिट्यूड से 50 और जनरल/ फाइनेंशियल अवेयरनेस से 50 अंकों के लिए सवाल होंगे.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी sbi.co.in पर.
यहां होमपेज पर उस ऑप्शन पर जाएं जिस पर लिखा हो – Careers. इस पर क्लिक करने पर जो पेज खुले उस पर Recruitment of Junior Associates नाम का लिंक तलाशें.
मिलने पर इस पर क्लिक करें. फिर एक नया पेज खुलेगा.
इस पेज पर अपने डिटेल डालें जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड और सबमिट कर दें.
इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
ये आगे आपके कम आएगा. मेन्स एग्जाम का कंप्लीट शेड्यूल कुछ दिनों में जारी कर दिया जाएगा.

एसबीआई क्लर्क की तैयारी


भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भारतीय स्टेट बैंक में क्लर्क में जूनियर एसोसिएट्स (ग्राहक सहायता और बिक्री) की रिक्तियों को भरने के लिए ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य) आयोजित करता है, जिसे आमतौर पर एसबीआई क्लर्क परीक्षा के रूप में जाना जाता है. इसके लिए हर साल, लाखों से अधिक उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं, जो इस बैंकिंग परीक्षा को अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बनाता है.

एसबीआई क्लर्क परीक्षा 2023 की तैयारी कैसे करें?

एसबीआई क्लर्क परीक्षा में सफल होना एक कठिन काम हो सकता है. हालांकि, कई उम्मीदवार अभी भी अपनी मजबूत रणनीति, गुणवत्तापूर्ण पुस्तकों के चयन और स्मार्ट कार्य के कारण इस बैंकिंग परीक्षा में सफल होते हैं. परीक्षा में अनुकूल परिणाम प्राप्त करने के लिए सर्वोत्तम एसबीआई क्लर्क तैयारी टिप्स और ट्रिक्स की सूची यहां दी गई है-

महत्वपूर्ण विषयों को प्राथमिकता दें

पहली बार एसबीआई क्लर्क तैयारी कर रहें हैं तो अपनी रणनीति के लिए मांइड सेट करें और एसबीआई क्लर्क पाठ्यक्रम से जुड़ी सभी पहलुओं को समझे. इस बारे में महत्वपूर्ण विषयों को पढ़ें और प्रैक्टिस करें. पढ़ने का आदत बनाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें