SBI recruitment 2025 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भरे जायेंगे ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के 150 पद

स्नातक की योग्यता रखनेवाले युवाओं को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सरकारी नौकरी से जुड़ने का अवसर प्रदान कर रहा है. हाल में एसबीआई ने ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के 150 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. जानें इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता के बारे में...

By Prachi Khare | January 9, 2025 4:06 PM

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के 150 पदों पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कुल पद 150

ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर
सामान्य 62
अन्य पिछड़ा वर्ग 38
अनुसूचित जाति 24
अनुसूचित जनजाति 11
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 15

आप कर सकते हैं आवेदन

सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक करने के साथ आईआईबीएफ (भारतीय बैंकिंग और वित्त संस्थान) द्वारा जारी फॉरेक्स प्रमाणपत्र (प्रमाणपत्र की तिथि 31 दिसंबर, 2024 तक की होनी चाहिए, प्राप्त करनेवाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : Education report : देश के स्कूल एजुकेशन सेक्टर में महिला शिक्षकों का प्रभुत्व

आयु सीमा

आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 23 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष तय है. आयु की गणना 31 दिसंबर, 2024 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी. 

चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवारों का चयन प्राप्त आवेदन पत्रों की शॉर्टलिस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग हैदराबाद एवं कोलकाता में की जायेगी. 

वेतनमान 

चयनित उम्मीदवारों को 64,820 से 93,960 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

ऐसे करें आवेदन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से निकाले गये इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे.
अंतिम तिथि : 23 जनवरी, 2025. 
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.  
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://sbi.co.in/documents/77530/43947057/03012025_ADV_CRPD_SC0_2024-25_26.pdf/1dea423f-9f7d-2fa9-75eb-244f0cada7fe?t=1735882031450

Next Article

Exit mobile version