SBI recruitment : भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने स्पोर्ट्स पर्सन कैटेगरी के तहत ऑफिसर और क्लर्क के कुल 68 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 68
स्पोर्ट्स पर्सन
ऑफिसर 17
क्लर्क 51
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने के साथ संबंधित स्पोर्ट्स में पिछले तीन वर्षों के दौरान किसी अंतरराष्ट्रीय खेल में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो या किसी स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का या अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया हो, या फिर उम्मीदवार संयुक्त विश्वविद्यालय टीम का सदस्य रह चुका हो.
आयु सीमा
स्पोर्ट्स पर्सन ऑफिसर पद के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय है, वहीं क्लर्क (स्पोर्ट्सपर्सन) के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष तय है. आयु की गणना 1 अप्रैल, 2024 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
वेतन
स्पोर्ट्स पर्सन ऑफिसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 85,920 रुपये और स्पोर्ट्स पर्सन क्लर्क पद पर चयनित उम्मीदवारों को 64,480 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
आवेदन शुल्क
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 14 अगस्त, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://sbi.co.in/documents/77530/43947057/230724-1_Detailed+ADD_23.07.2024_Sportsperson.pdf/237658d5-4c74-5e64-f412-3c96beec858b?t=1721739332794