SBI SCO Recruitment 2024: एसबीआई करेगा एसओ के पदों पर नियुक्ति, जानें प्रोसेस
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा दो अलग-अलग भर्ती विज्ञापनों के माध्यम से स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के 180 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं.
SBI SCO Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा दो अलग-अलग भर्ती विज्ञापनों के माध्यम से स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के कुल 180 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं
SBI SCO Recruitment 2024:भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 80 पदों पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 4 मार्च, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
SBI SCO Recruitment 2024: कुल पद
कुल पद 80
स्पेशलिस्ट क्रेडिट ऑफिसर
सहायक प्रबंधक (सुरक्षा एनालिस्ट) 23
उप प्रबंधक (सुरक्षा एनालिस्ट) 51
मैनेजर (सुरक्षा एनालिस्ट) 3
सहायक महाप्रबंधक (एप्लिकेशन सुरक्षा) 3
सर्किल रक्षा बैंकिंग सलाहकार (सीडीबीए) 1
SBI SCO Recruitment 2024: आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर एप्लीकेशन/ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक एंड इंस्ट्रूमेंटेशन में बीई/बीटेक या संबंधित विषय में एमएससी करनेवाले असिस्टेंट मैनेजर (सिक्योरिटी एनालिस्ट) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
SBI SCO Recruitment 2024: आयु सीमा
असिस्टेंट मैनेजर के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष, डिप्टी मैनेजर के लिए 35 वर्ष, मैनेजर सिक्योरिटी एनालिटिक्स के लिए 38 वर्ष, असिस्टेंट जनरल मैनेजर के लिए 42 वर्ष और सर्किल रक्षा बैंकिंग सलाहकार के लिए 60 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
SBI SCO Recruitment 2024: वेतन
चयनित उम्मीदवारों को 48 हजार से लेकर 78 हजार रुपये प्रतिमाह तक का वेतन दिया जायेगा.
SBI SCO Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग एवं इंटरव्यू में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा.
SBI SCO Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
सामान्य/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति व दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी है.
SBI SCO Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 4 मार्च, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://sbi.co.in