Scholarships 2024 : मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप पाने का मौका 

मेधावी छात्रों को मनचाही शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से श्रीमती श्याम लता गर्ग इंडिया स्कॉलरशिप्स एवं ओकनॉर्थ स्टेम स्कॉलरशिप एंड मेंटरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन मांगे गये हैं. जानें विस्तार से... 

By Prachi Khare | November 16, 2024 6:20 PM

Scholarships 2024 : शिक्षा की राह में आर्थिक परेशानियों का सामना करनेवाले छात्र स्कॉलरशिप के माध्यम से मनचाही शिक्षा प्राप्त करने का रास्ता तय कर सकते हैं. हाल में श्रीमती श्याम लता गर्ग इंडिया स्कॉलरशिप्स एवं ओकनॉर्थ स्टेम स्कॉलरशिप एंड मेंटरशिप प्रोग्राम के लिए छात्रों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. जानें इन स्कॉलरशिप प्रोग्राम्स के बारे में… 

एसडीईएफ ‘श्रीमती श्याम लता गर्ग’ इंडिया स्कॉलरशिप्स 2024-25

स्वामी दयानंद शिक्षा फाउंडेशन (एसडीईएफ) की यह पहल उन छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए है, जो इंजीनियरिंग, मेडिकल, आर्किटेक्चर आदि जैसे प्रोफेशनल कोर्सेस या अन्य स्नातक कार्यक्रमों में अध्ययनरत हैं. 
पात्रता : इंजीनियरिंग, मेडिकल, आर्किटेक्चर आदि प्रोफेशनल कोर्सेस या अन्य स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकित भारतीय छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड से 12वीं करनेवाले छात्रों में न्यूनतम 80 प्रतिशत अंक एवं अन्य बोर्ड ने 12वीं करनेवालों ने 70 फीसदी  या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों. आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. 
स्कॉलरशिप : 50,000 रुपये की छात्रवृत्ति उन छात्रों को दी जायेगी, जिनकी ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) 2500 से कम है. 40,000 की छात्रवृत्ति उन छात्रों के लिए है, जिनकी एआईआर रैंक 2501 से 5000 के बीच है. 30,000 की छात्रवृत्ति उन छात्रों के लिए है, जिनकी एआईआर रैंक 5001 से 7500 के बीच है. 20,000 की छात्रवृत्ति उन छात्रों के लिए है जिनकी एआईआर रैंक 7500 से अधिक है. इसके अलावा, गैर-तकनीकी कोर्स (जैसे बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए आदि) कर रहे छात्रों को 10,000  की अतिरिक्त छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी. 
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. 
अंतिम तिथि : 31 दिसंबर, 2024. 
विवरण देखें : www.b4s.in/awsar/SDEFSL1

इसे भी पढ‍़ें : PM Vidyalakshmi Scheme 2024 : मेधावी छात्रों को मिलेगी आसान लोन की सुविधा

ओकनॉर्थ स्टेम स्कॉलरशिप एंड मेंटरशिप प्रोग्राम

ओकनॉर्थ स्टेम स्कॉलरशिप एंड मेंटरशिप प्रोग्राम का उद्देश्य बिहार, उत्तराखंड और हरियाणा की मेधावी एवं वंचित छात्राओं, जो सरकारी कॉलेजों/ विश्वविद्यालयों से एसटीईएम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ्स) विषयों में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं, उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना है. 
पात्रता : बिहार, हरियाणा और उत्तराखंड की 12वीं उत्तीर्ण छात्राएं, जो वर्तमान में सरकारी विश्वविद्यालयों/ कॉलेजों से एसटीईएम से संबंधित विषयों में स्नातक के किसी भी वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं, वे आवेदन कर सकती हैं. आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों से मिलाकर 3.5 लाख से कम होनी चाहिए. 12वीं की परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कुल अंक 80 प्रतिशत या उससे अधिक (एकल माता-पिता के बच्चों या अनाथों को छोड़कर) होने चाहिए और पिछले कक्षा/ सेमेस्टर/ वर्ष (यदि लागू हो) में 65 प्रतिशत अंक होने चाहिए. 
स्कॉलरशिप : 30,000 (निश्चित राशि) दी जायेगी. 
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. 
अंतिम तिथि : 18 नवंबर, 2024. 
विवरण देखें : www.b4s.in/awsar/ONSS3

Next Article

Exit mobile version