Shambhavi Chaudhary: बिहार राज्य की युवा सांसद शांभवी चौधरी ने समस्तीपुर निर्वाचन क्षेत्र में लड़कियों की पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए अपने 5 साल के कार्यकाल का वेतन समर्पित करने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकसभा चुनाव के “सबसे युवा राज्य उम्मीदवार” के रूप में प्रसिद्ध होने वाली शांभवी चौधरी ने गुरुवार को अपने बयान में कहा कि इस राशि का इस्तेमाल ‘पढ़ेगा समस्तीपुर तो बढ़ेगा समस्तीपुर’ अभियान में किया जाएगा.
कितना पढ़ी है शांभवी चौधरी?
शांभवी चौधरी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं. इसके अतिरिक्त वह पूर्व आईपीएस अधिकारी कुणाल किशोर की बहू भी है. शांभवी ने पहला चुनाव जीत कर राजनीति में कदम रखा है. शांभवी चौधरी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज और दिल्ली स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से शिक्षा प्राप्त की है. इसके अतिरिक्त उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में पीएचडी की डिग्री भी हांसिल की है. शांभवी दलित महिलाओं में लोकसभा चुनाव लड़ने वाली सबसे कम उम्र की प्रत्याशी थीं.
अपने बयान मैं उन्होंने कहा कि “5 साल के दौरान मुझे सैलरी के रूप में जो पैसा मिलेगा, उसे उन लड़कियों की मदद करने के उद्देश्य से खर्च किया जाएगा जो आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ देती हैं.”
Also Read: CLAT 2025 Admit Card: आज जारी हो सकता है CLAT 2025 का एडमिट कार्ड, यहां देखें अपडेट