18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Skills Development : डिजिटल स्किल्स से मिलेगी करियर को रफ्तार  

आज के डिजिटल युग में ऐसे कई सेक्टर्स हैं, जहां वेकेंसी तो है, लेकिन डिजिटल स्किल्स की कमी के चलते नियोक्ताओं को योग्य उम्मीदवार नहीं मिल रहे. आप अगर पढ़ाई पूरी होने के बाद जल्द-से-जल्द नौकरी से जुड़ना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि शैक्षणिक ज्ञान के साथ डिजिटल स्किल्स को निखारें पर भी जोर दें...

Skill Development : आज टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है. छोटे-बड़े विभिन्न कामों को टेक्नोलॉजी ने आसान बना दिया है. शिक्षा के क्षेत्र में ई-लर्निंग, एम-लर्निंग जैसी तकनीक एक नयी क्रांति के रूप में सामने आ रही है. ऐसे में छात्रों के लिए डिजिटल स्किल्स में सक्षम होना आवश्यक हो गया है, क्योंकि ये स्किल्स उन्हें करियर के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभा रही हैं. डालते हैं एक नजर छात्रों के लिए आवश्यक डिजिटल स्किल्स पर…

रखें हार्डवेयर की समझ

इन दिनों कॉलेज द्वारा छात्रों के लिए स्मार्ट क्लासेस आयोजित की जा रही हैं. इन क्लासेस में लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन और एआई-संचालित स्पीकर जैसे उपकरणों का प्रयोग किया जाता है. ऐसे में छात्रों के लिए आवश्यक है कि वे हार्डवेयर की बेसिक जानकारी रखें. उन्हें कक्षा के दौरान टेक्नोलॉजी से संबंधित छोटी-छोटी समस्याओं को हल करना आना चाहिए, फिर चाहे वह समस्या नेटवर्क से संबंधित हो या फिर प्रोसेसर में आयी किसी गड़बड़ी से संबंधित हो.

सीखें टेक्निकल लैंग्वेज

छात्रों को विभिन्न डिजिटल उपकरणों और प्लेटफार्मों के लिए उपयोग की जानेवाली तकनीकी भाषा को समझना आना चाहिए, ताकि वे आसानी से उनके माध्यम से नेविगेट कर सकें. उदाहरण के लिए, उन्हें एचटीएमएल, डोमेन, वेब सर्वर और यूआरएल जैसे शब्दों से अवगत होना चाहिए, जिससे कि वे यह समझ सकें कि विभिन्न वेबसाइट कैसे कार्य करती हैं.

इसे भी पढ़ें : BPSC 70th CCE 2024 : विशेष रणनीति से करें परीक्षा की तैयारी, पूरा करें सरकारी नौकरी से जुड़ने का सपना

कंटेंट की समझ है जरूरी

इंटरनेट एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां किसी छात्र को पढ़ने के लिए विभिन्न प्रकार की पाठन सामग्री मिल जायेगी, लेकिन यह छात्र को ही समझना होगा कि जो कंटेंट वह पढ़ रहा है, वो उसके काम का है या नहीं. क्या उसे सटीक जानकारी देनेवाला कंटेंट मिल गया है या फिर प्राप्त पाठन सामग्री उसे भ्रमित कर रही है. छात्र को अपनी सूझबूझ का प्रयोग कर अपने काम के कंटेंट तक पहुंचने के स्किल्स विकसित करनी होंगी.

विभिन्न प्लेटफॉर्म में कंटेंट क्रिएट करना

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में ऐसे कई कंटेंट क्रिएशन टूल्स उपलब्ध हैं, जिन्हें छात्र अपने असाइनमेंट को पूरा करने के लिए प्रयोग में ला सकते हैं. इनके माध्यम से वे डॉक्यूमेंट्स, स्प्रेडशीट्स, पीपीटी, इन्फोग्राफिक्स, ऑडियो एवं वीडियो आदि तैयार कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें प्रासंगिक डेटा एकत्र करना और सही तरीके से उन्हें प्रस्तुत करना सीखना होगा.

सोशल मीडिया स्किल्स

सोशल मीडिया व ऑनलाइन प्रतिक्रियाएं नये जमाने में कैंडिडेट के रिज्यूम का हिस्सा बन गयी हैं. इन दिनों रिक्रूटर हाइरिंग के दौरान कैंडिडेट के ज्ञान के साथ-साथ उनकी सोशल मीडिया इमेज को भी महत्व देते हैं. आजकल कंपनियां संभावित उम्मीदवारों का आकलन उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल के माध्यम से कर रही हैं. इसके अलावा लिंक्डइन जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स लोगों के लिए नयी नौकरी की तलाश करने का माध्यम बन गयी हैं. ऐसे में आपके लिए एक अच्छी ऑनलाइन इमेज रखना जरूरी हो गया है.

बैकअप को बनाएं मजबूत

क्लाउड सर्विसेज जैसे आईक्लाउड (केवल एप्पल यूजर्स के लिए), ड्रॉपबॉक्स, गूगल ड्राइव और ऐसे अन्य क्लाउड सर्विस प्लेटफॉर्म्स पर डेटा का बैकअप लेने का मतलब है कि आप कहीं भी, कभी भी अपना डेटा एक्सेस कर सकते हैं. यानी अब आपको हर जगह अपनी हार्ड-डिस्क ले जाने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा, इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर डेटा बैकअप लेने से टूटी हुई या क्षतिग्रस्त हार्ड डिस्क से नुकसान होने की आशंका भी कम हो जाती है. छात्रों के लिए बेहतर होगा कि वे इन क्लाउड सर्विसेज के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करें. ये जानकारियां छात्रों के व्यक्तिगत और कामकाजी जीवन में काफी काम आयेंगी. इन क्लाउड सर्विसेज में अपनी निजी फोटोज का बैकअप लेने से लेकर अपने काम का बैकअप लेकर आप सब कुछ सुरक्षित कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें