18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

South Asian University Admissions 2024: साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में एडमिशन का मौका

South Asian University Admissions 2024: सार्क के सदस्य देशों, जिसमें भारत समेत अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं, की ओर से स्थापित अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) ने शैक्षणिक सत्र-24 में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

South Asian University Admissions 2024: दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के आठ सदस्य देशों की सरकारों की ओर से स्थापित अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) के यूजी, पीजी एवं पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आप अगर इस अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय से पढ़ाई करना चाहते हैं, तो जानें कोर्स, विषय एवं प्रवेश परीक्षा के बारे में…

सार्क के सदस्य देशों, जिसमें भारत समेत अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं, की ओर से स्थापित अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) ने शैक्षणिक सत्र-24 में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस यूनिवर्सिटी की डिग्री सभी सार्क देशों में मान्य है. आप अगर यहां से पढ़ाई करना चाहते हैं, तो प्रवेश परीक्षा के माध्यम से यहां एडमिशन हासिल कर सकते हैं.

कोर्स, जिनमें ले सकते हैं प्रवेश
इस बार यूनिवर्सिटी ने चार नये प्रोग्राम-कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग में बीटेक/ ड्यूल डिग्री बीटेक-एमटेक, कंप्यूटर साइंस में इंटीग्रेटेड एमएससी-एमटेक शुरू किये हैं. इसके अलावा यह विश्वविद्यालय अप्लाइड मैथमेटिक्स, बायोटेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस में एमएससी प्रोग्राम संचालित करता है. यहां से इकोनॉमिक्स (इकोनॉमिक डेवलपमेंट में स्पेशलाइजेशन के साथ), इंटरनेशनल रिलेशन, सोशियोलॉजी में एमए भी कर सकते हैं. यह संस्थान एलएलएम (मास्टर ऑफ लॉ) प्रोग्राम भी संचालित करता है.

प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता

बीटेक एवं ड्यूल डिग्री बीटेक-एमटेक : मैथमेटिक्स एवं फिजिक्स/ केमिस्ट्री के साथ कम से कम 75 प्रतिशत अंकों में मास्टर डिग्री आवश्यक है.
एमटेक कंप्यूटर साइंस : कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग या संबंधित विषय में चार वर्षीय बीटेक/बीई/ बीएससी/बीएससी (इंजी) की डिग्री कम से कम 55 प्रतिशत अंकों होना जरूरी है.
इंटीग्रेटेड एमएससी-एमटेक : कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में कंप्यूटर साइंस में तीन या चार वर्षीय बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
एमएससी अप्लाइड मैथमेटिक्स : मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों में मैथमेटिक्स के साथ तीन/चार वर्षीय बैचलर डिग्री होना आवश्यक है.
एमएससी बायोटेक्नोलॉजी : बायोलॉजिकल साइंस/ केमिस्ट्री/ एग्रीकल्चर एवं संबंधित विषय, वेटरनरी एवं संबंधित विज्ञान/ बायोटेक्नोलॉजी/ बायोकेमिकल टेक्नोलॉजी में तीन वर्षीय बैचलर डिग्री (बीएससी, बी फार्मा, बीवीएससी, बीई, बीटेक, एमबीबीएस आदि) की योग्यता रखने वाले प्रवेश ले सकते हैं.
एमएससी कंप्यूटर साइंस : कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस या संबंधित विषय में तीन या चार वर्षीय बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
एमए इकोनॉमिक्स : न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों में तीन वर्षीय बैचलर डिग्री, जिसमें मैथमेटिक्स एक विषय के तौर पर हो, या समकक्ष योग्यता आवश्यक है.
एमए सोशियोलॉजी एवं इंटरनेशनल रिलेशन : कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री की योग्यता रखने वाले प्रवेश ले सकते हैं.
मास्टर ऑफ लॉ : न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए/ बीबीए/ बीएससी/ एलएलबी डिग्री या तीन वर्षीय बैचलर डिग्री के साथ तीन वर्षीय एलएलबी डिग्री या 12वीं के बाद चार वर्षीय एलएलबी डिग्री होना चाहिए.

कोर्स के अनुसार योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी एडमिशन नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.

एंट्रेंस टेस्ट से मिलेगा एडमिशन

बीटेक प्रोग्राम में प्रवेश के दो रास्ते हैं, एक एंट्रेंस टेस्ट, दूसरा जेईई स्कोर. सभी मास्टर कोर्सेज में प्रवेश के लिए एंट्रेंस टेस्ट पास करना होगा. टेस्ट की अवधि 2 घंटे होगी और पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. विषय के अनुसार हर प्रोग्राम लिए अलग पाठ्यक्रम है. प्रत्येक विषय का विस्तृत पाठ्यक्रम एवं सेंपल पेपर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में उपलब्ध है. एंट्रेंस टेस्ट 20 एवं 21 अप्रैल, 2024 को होगा.

पीएचडी में भी ले सकते हैं प्रवेश

साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में पीएचडी प्रोग्राम के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू है. यहां से बायोटेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स, इंटरनेशनल रिलेशन, लीगल स्टडीज, मैथमेटिक्स, सोशियोलॉजी में पीएचडी कर सकते हैं. एंट्रेंस टेस्ट एवं इंटरव्यू के माध्यम से प्रवेश मिलेगा. प्रवेश के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में कम से कम 55 फीसदी अंकों में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. विषय के अनुसार योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.

ऐसे करें आवेदन : प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 31 मार्च, 2024.
विवरण देखें : https://sau.int/admissions/admission-notice-2024/

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें