Southern Railway apprentice : दक्षिण रेलवे ने मांगे अप्रेंटिस के 2438 पदों पर आवेदन
दसवीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई करनेवाले युवाओं को दक्षिण रेलवे अप्रेंटिस करने का अवसर प्रदान कर रहा है. हाल में दक्षिण रेलवे ने अप्रेंटिसशिप के 2438 पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें विस्तार से...
Southern Railway apprentice : दक्षिण रेलवे ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत विभिन्न वर्कशॉप/ यूनिट्स में अप्रेंटिसशिप के 2438 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस बहाली प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, कोपा, इलेक्ट्रीशियन आदि ट्रेड्स में अप्रेंटिस करने का मौका मिलेगा. निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 2438
अप्रेंटिसशिप
फ्रेशर श्रेणी
सिग्नल एवं टेलीकम्युनिकेशन वर्कशॉप/ पोदानूर, कोयंबटूर 18
कैरिज एंड वेगन वर्कशॉप/ पेराम्बुर 47
रेलवे हॉस्पिटल/ पेराम्बुर 20
एक्स आईटीआई श्रेणी
सिग्नल एवं टेलीकम्युनिकेशन वर्कशॉप/ पोदानूर, कोयंबटूर 52
तिरुवनंतपुरम डिवीजन
पलक्कड़ डिवीजन 285
सेलम डिवीजन 222
कैरिज एवं वैगन वर्क्स/ पेराम्बूर 350
लोको वर्क्स/ पेराम्बूर 228
विद्युत वर्कशॉप/ पेराम्बूर 130
इंजीनियरिंग वर्कशॉप/ अराक्कोनम 48
अन्य वर्कशॉप एवं यूनिट के अनुसार निर्धारित रिक्तियों का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ने संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) या राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) द्वारा आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो. मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन पद के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से बारहवीं करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. योग्यता का विवरण जानने के लिए अधिसूचना देखें.
आयु सीमा
आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों की आयु 15 से 22/24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जायेगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जायेगा. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
स्टाइपेंड
चयनित उम्मीदवारों को रेलवे नियमों के अनुसार स्टाइपेंड दिया जायेगा. निर्धारित स्टाइपेंड का विवरण जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : 12 अगस्त, 2024.
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी एवं महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
अन्य जानकारी के लिए देखें :https://sr.indianrailways.gov.in/cris/uploads/files/1721574353840-ActApprenticesNotify202425.pdf