25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Real Madrid: स्पेन के मशहूर फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड के हो गये 122 वर्ष, आज ही के दिन हुई थी स्थापना

रियल मैड्रिड एक स्पेनिश फुटबॉल क्लब है, जो दुनियाभर के मशहूर फुटबॉल क्लब्स में एक है. रियल मैड्रिड ने अब तक कई पुरस्कार जीते हैं, जिसमें 13 बार यूइएफए चैंपियंस लीग में जीत शामिल है.

रियल मैड्रिड क्लब की स्थापना 6 मार्च, 1902 में इंजीनियर व फुटबॉल प्रेमी जुलियान पालासियोस द्वारा की गयी थी. पालासियोस को रियल मैड्रिड क्लब का पहला प्रेसिडेंट भी चुना गया था. यह क्लब मैड्रिड, स्पेन के मुख्य शहर में स्थित है.

रियल मैड्रिड एक स्पेनिश फुटबॉल क्लब है, जो दुनियाभर के मशहूर फुटबॉल क्लब्स में एक है. रियल मैड्रिड ने अब तक कई पुरस्कार जीते हैं, जिसमें 13 बार यूइएफए चैंपियंस लीग में जीत शामिल है. रियल मैड्रिड का होम ग्राउंड सेंटियागो बेर्नाबेऊ है, जो 81,000 सीटों की क्षमता वाला एक स्टेडियम है.

रियल मैड्रिड ने 34 बार जीता है ला लीगा

रियल मैड्रिड ने अब तक 34 बार ‘ला लीगा’ जीती है. यह एक अद्वितीय उपलब्धि है. यह रियल मैड्रिड को यूरोपीय फुटबॉल के उत्कृष्ट क्लबों में से एक बनाता है. स्पेनिश लीग ला-लीगा दुनिया की दूसरे सबसे लोकप्रिय लीग है. एक समय था, जब ला लीगा में दुनिया के दो सबसे महान फुटबॉलर मेसी और रोनाल्डो खेलते थे. मेसी हो या फिर रोनाल्डो, दोनों ही खिलाड़ियों ने महानता की उपाधि ला लीगा में ही हासिल की. यही वजह है कि जब रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच मुकाबला होता था, तो पूरी दुनिया के फुटबॉल फैंस की निगाहें इसी मैच पर टिकी होती. रियल मैड्रिड बनाम बार्सिलोना को दुनिया का सबसे बड़ा फुटबॉल राइवलरी मुकाबला माना जाता है.

रियल मैड्रिड से जुड़े रहे कुछ महान फुटबॉल खिलाड़ी-

फेरेंक पुस्कास : पुस्कास एक हंगेरियन फुटबॉलर थे. वह इतिहास के महानतम स्ट्राइकरों में से एक थे. उन्होंने रियल मैड्रिड के साथ 4 बार यूरोपीय कप जीता.

डियो स्टेफनो

स्टेफनो एक अर्जेंटीनियाई फुटबॉलर थे. स्टेफनो वर्ष 1950 के दशक में रियल मैड्रिड में खेले, उन्होंने अपने करियर के दौरान कई बड़े पुरस्कार जीते.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

पुरस्कारों की दौड़ में सबसे ऊपर रहे पुर्तगाली क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड में अपने खेल के जादू से पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़े हैं. रोनाल्डो ने पांच बार चैंपियंस लीग भी जीती है, जिसमें चार बार रियल मैड्रिड के साथ.

रियल मैड्रिड के अलावा स्पेन में अन्य क्लब

बार्सिलोना : यह बार्सिलोना शहर का प्रमुख फुटबॉल क्लब है. रियल मैड्रिड का सबसे प्रमुख स्पर्धी क्लब रहा है.

एटलेटिको मैड्रिड : यह भी मैड्रिड का एक प्रमुख फुटबॉल क्लब है. ला लीगा में रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के साथ यह भी टक्कर में रहता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें