19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Singapore Scholarship: अब सिंगापुर में पढ़ना होगा और भी आसान, जानें इस खास स्कॉलरशिप के बारे में

भारतीय छात्रों का विदेश में पढ़ने का सपना अब होगा और भी आसान, सिंगापुर में भारतीय छात्रों के लिए विशेष स्कॉलरशिप का हुआ है ऐलान, यहां देखें डिटेल्स.

Singapore Scholarship For Indian Students: अगर आप भारत के कहीं बाहर जाकर पढ़ाई करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. बता दें, कि सिंगापुर जहां की वर्ल्ड रैंकिंग के टॉप 5 में जगह बनाने वाली 2 यूनिवर्सिटी हैं, भारतीय स्टूडेंट्स के लिए वहां जाकर पढ़ना अब और भी आसान हो गया है. सिंगापुर में एक खास स्कॉलरशिप अनाउंस की गई है जिसके तहत भारतीय छात्रों का वहां पढ़ना अब और भी आसान हो जाएगा, ऐसे में यहां देखें उसे जुड़ी डिटेल्स.

क्या है ये खास स्कॉलरशिप?

सिंगापुर की इस खास स्कॉलरशिप का नाम SIPGA है जिसका मतलब है सिंगापुर इंटरनेशनल प्री ग्रेजुएट अवार्ड, इसके तहत भारतीय छात्र वहां कंप्यूटर, बायोमेडिकल और इंजीनियरिंग सहित अन्य क्षेत्रों में वहां रिसर्च की पढ़ाई कर सकते हैं, और इसका पूरा खर्च सिंगापुर सरकार की तरफ से होगा.

कौन कर सकते हैं आवेदन?

इस खास स्कॉलरशिप के लिए STEM कोरेज के लिए फॉरेन यूनिवर्सिटी के थर्ड और फोर्थ ईयर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र आवेदन कर सकते हैं, साथ ही बता दें कि आवेदन करने वालों के पास सेकंड क्लास ऑनर्स या उससे ऊंची डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा 10वीं पास छात्र भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं बस उनकी अंग्रेजी की बोलचाल और लेखन दोनों ही अच्छी होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए विशेष जानकारी आपका सिंगापुर सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी.

Also Read: Bihar Success Story: घर-गृहस्थी संभालते हुए जारी रखी पढ़ाई, जानें बिहार की इस बेटी का IPS Officer बनने का सफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें