SSC Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination, 2024 : बारहवीं के बाद सरकारी नौकरी की ओर बढ़ाएं कदम
बारहवीं के बाद सरकारी नौकरी से जुड़ने की ख्वाहिश रखनेवाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी एंड ग्रेड-डी एग्जामिनेशन, 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आप अगर सरकारी मंत्रालयों, विभागों एवं संस्थानों में स्टेनोग्राफर की नौकरी करना चाहते हैं, तो इस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करने के साथ तैयारी पर जोर देकर सरकारी नौकरी में अपनी जगह सुनिश्चित कर सकते हैं...
SSC Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination, 2024 : कर्मचारी चयन आयोग ने भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों/ संस्थानों व उनसे संलग्न कार्यालयों, अधीनस्थ कार्यालयों के साथ ही राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित कार्यालयों में स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी (ग्रुप-बी, नॉन-गैजेटेड) और ग्रेड-डी (ग्रुप-सी) के लगभग 2006 पदों पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों को ओपन कंपटेटिव कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन के माध्यम से भरा जायेगा. परीक्षा अक्तूबर-नवंबर, 2024 में होनी है. बारहवीं के बाद सरकारी नौकरी से जुड़ने के इच्छुक उम्मीदवार वक्त रहते आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर अपनी मंजिल की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं.
आप दे सकते हैं यह परीक्षा
मान्यताप्राप्त बोर्ड से बारहवीं परीक्षा पास करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा : स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी के लिए आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष और स्टेनोग्राफर ग्रेड-डी के लिए 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अगस्त, 2024 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
जानें परीक्षा एवं पेपर पैटर्न के बारे में
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी एंड डी एग्जामिनेशन, 2024 कंप्यूटर आधारित परीक्षा है. 200 अंक की इस परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग के 50 प्रश्न (50 अंक), जनरल अवेयरनेस के 50 प्रश्न (50 अंक) और इंग्लिश लैंग्वेज एवं कॉम्प्रिहेंशन के 100 प्रश्न (100 अंक) पूछे जायेंगे. सभी प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा. पेपर के सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस के होंगे. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान लागू है, अत: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जायेगी. सिलेबस का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
देना होगा स्किल टेस्ट
कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट में शामिल होना होगा. स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी पद के लिए उम्मीदवारों को अंग्रेजी या हिंदी (जैसा कि उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में चुना गया हो) में 10 मिनट के लिए 100 शब्द प्रति मिनट की गति से और स्टेनोग्राफर ग्रेड-डी पद के लिए 80 शब्द प्रति मिनट की गति से दिये गये डिक्टेशन को कंप्यूटर पर ट्रांसक्राइब करना होगा. अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.
सिलेबस की बारीक समझ के साथ परीक्षा की तैयारी को दें धार
जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग : परीक्षा के इस खंड में वर्बल एवं नॉन-वर्बल दोनों प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे. इसमें एनालॉजी, समानताएं और अंतर, अंतरिक्ष दृश्य, समस्या समाधान, विश्लेषण, निर्णय लेना, दृश्य स्मृति, विवेकपूर्ण अवलोकन, संबंध अवधारणाएं, अंकगणितीय तर्क, मौखिक और आकृति वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, गैर-मौखिक श्रृंखला आदि से प्रश्न पूछे जायेंगे. उम्मीदवार कांसेप्ट की अच्छी समझ एवं अधिक-से-अधिक प्रयास के माध्यम से ही इन प्रश्नों पर अपनी पकड़ को मजबूत बना सकते हैं.
जनरल अवेयरनेस : इस सेक्शन का उद्देश्य उम्मीदवार में करेंट अफेयर्स की समझ का आकलन करना होता है. इस खंड में प्रश्न मूल रूप से इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान सहित राजनीति, हाल के घटनाक्रम, खेल, पुरस्कार और सम्मान, वैज्ञानिक अनुसंधान और महत्वपूर्ण तिथियों से पूछे जायेंगे. उम्मीदवार इस खंड की तैयारी के लिए पत्रिकाएं, समाचार पत्र की मदद ले सकते हैं. ऑनलाइन जीके के प्रश्नों को हल करके भी इस सेक्शन को तैयार किया जा सकता है.
इंग्लिश लैंग्वेज एवं कॉम्प्रिहेंशन : इस परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज एवं कॉम्प्रिहेंशन का सेक्शन 100 अंक है, जिसके चलते इस सेक्शन को सबसे स्कोरिंग माना जाता है. इसमें ईडिएम एवं फ्रेसिस, रिक्त स्थानों की पूर्ति, सिनोन्यम, एंटोनियम, वन वर्ड सब्स्टिटूशन, एक्टिव-पैसिव वॉइस आदि से संबंधित प्रश्न होंगे. इस सेक्शन में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी शब्दावली, अंग्रेजी व्याकरण और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन कौशल पर विशेष ध्यान देना चाहिए. अभ्यर्थी हाई स्कूल की किताबों की मदद से इन प्रश्नों की तैयारी कर सकते हैं. इसके साथ ही समाचार पत्र और पत्रिकाएं पढ़ने से उन्हें काफी मदद मिलेगी.
ध्यान दें इन बातों पर
- पेपर पैटर्न को बेहतर तरीके समझने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल करें.
- प्रश्नों को हल करने की गति एवं सटीकता में सुधार के लिए मॉक टेस्ट दें.
- अभ्यर्थी टॉपिक के अनुसार पढ़ाई करें और महत्वपूर्ण विषयों पर अधिक ध्यान केंद्रित करें.
- तैयारी के दौरान टाइम मैनेजमेंट पर जाेर दें, इससे परीक्षा के दौरान बेहतर परफॉर्म करने में मदद मिलेगी.
- तैयारी के साथ अपने नोट्स जरूर तैयार करें.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन 17 अगस्त, 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे.
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
विवरण देखें : https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/Notice_of_steno_2024_07_26.pdf