JEE Mains 2023: एक फरवरी को जेइइ मेन और बिहार बोर्ड दोनों की परीक्षा, छात्र परेशान, NTA को भेज रहे शिकायत
बिहार बोर्ड के कई छात्रों की परीक्षा एक फरवरी को है और उसी दिन जेइइ मेन की परीक्षा भी है. इसके अतिरिक्त कई स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं, जिनकी 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल की परीक्षाएं भी इन्हीं तिथियों में टकरा रही हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेइइ) मेन के पहले सेशन परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर दिया है. रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार अब जेइइ मेन एक फरवरी तक चलेगी, जबकि पहले सेशन 1 की परीक्षा 31 जनवरी को समाप्त हो जाती, जो भी छात्र पहले सेशन की मेन परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर रिवाइज्ड डेटशीट चेक कर लें. एनटीए ने इसके साथ परीक्षा शहर व परीक्षा की तिथियां भी जारी कर दी हैं. वहीं, बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा एक फरवरी से ही शुरू हो रही है और पहले दिन ही गणित की परीक्षा है. ऐसे में इंटर और जेइइ मेन की परीक्षा देने वाले छात्र परेशान हैं.
बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स नयी तिथि से परेशान
जेइइ मेन जनवरी सेशन की परीक्षा में स्टूडेंट्स की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. परीक्षा शहर और परीक्षा की तिथि जारी होने के बाद अब एक फरवरी को बिहार बोर्ड में मैथ्स की परीक्षा है और इसी दिन जेइइ मेन की परीक्षा भी है. इसे लेकर बिहार बोर्ड के पांच हजार से अधिक स्टूडेंट्स चिंतित हो गये हैं.
क्या कहते हैं कैरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट
एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जैसे ही एनटीए द्वारा परीक्षा शहर एवं परीक्षा की तिथियां जारी की गयीं, इसके साथ ही बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के फोन आने लगे हैं. सबसे अधिक बिहार बोर्ड के ऐसे स्टूडेंट्स सामने आ रहे हैं, जिनकी परीक्षा एक फरवरी को है और उसी दिन जेइइ मेन की परीक्षा भी है. इसके अतिरिक्त कई स्टूडेंट्स ऐसे भी सामने आ रहे हैं, जिनकी 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल की परीक्षाएं भी इन्हीं तिथियों में टकरा रही हैं. ऐसे में यदि स्टूडेंट्स का परीक्षा केंद्र दूसरे शहर में होता है, तो उसके लिए संबंधित स्कूल में प्रैक्टिकल देना भी संभव नहीं हो सकेगा.
छात्र NTA को भेज रहे शिकायत
तीसरी समस्या अधिकांश स्टूडेंट्स के साथ यह है कि उन्हें ऐसे शहर में परीक्षा केंद्र दिये जा रहे हैं, जिसका उन्होंने परीक्षा केंद्र के रूप में आवेदन ही नहीं किया था. इन स्टूडेंट्स को अब अनचाहे रूप से नये शहर में परीक्षा देने के लिए तैयार होना पड़ रहा है. उपरोक्त समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स एनटीए को इ-मेल और फोन करके आवेदन दे रहे हैं.
Also Read: BSEB : मैट्रिक परीक्षा का इंटरनल असेसमेंट शुरू, मुख्य परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक
आज जारी हो सकता है एडमिट कार्ड
आहूजा ने बताया कि परीक्षा के स्लॉट के संबंध में जारी किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार जेइइ मेन बीइ-बीटेक परीक्षा 24, 25, 29, 30 व 31 जनवरी एवं एक फरवरी को दो शिफ्टों में सुबह नौ से 12 एवं दोपहर तीन से छह बजे संपन्न होगी. यानी बीइ-बीटेक की परीक्षा कुल 12 शिफ्टों में करवायी जायेगी, इसके अतिरिक्त 28 जनवरी को तीन से छह की शिफ्ट में बी-आर्किटैक्चर के लिए परीक्षा होगी. इस प्रकार कुल 13 शिफ्टों में जेइइ मेन होगा. इस परीक्षा के लिए कुल 9.15 लाख स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हो चुके हैं. परीक्षा के एडमिट कार्ड शुक्रवार या शनिवार तक जारी कर दिया जायेगा.
27 को नहीं है कोई परीक्षा, 28 को केवल एक शिफ्ट में परीक्षा
नयी तिथि के अनुसार 27 फरवरी को कोई परीक्षा नहीं होगी और 28 फरवरी को केवल एक शिफ्ट (शिफ्ट 2) में परीक्षा होगी. 28 फरवरी की परीक्षा पेपर 2 (बीआर्क/बीप्लानिंग) के लिए होगी. 24 जनवरी, 25, 29, 30, 31 और एक फरवरी (पेपर 1, बीइ/बीटेक) के लिए परीक्षा सुबह और दोपहर दोनों शिफ्ट में करायी जायेगी, जबकि केवल दोपहर की शिफ्ट में 28 जनवरी को (पेपर 2 बीआर्क/बीप्लानिंग) परीक्षा आयोजित की जायेगी.